लाइन से शव नहीं उठने से थम गई ट्रेनों के पहिए
जमशेदपुर में सोमवार को 11 बजे एक युवक ट्रेन से कटकर मारा गया। इसके बाद अप लाइन में ट्रेनों का आवागमन बंद हो गया। आरआईटी पुलिस ने शव को नहीं उठाया है, जिससे रेल कर्मचारियों में अफरातफरी मची है। डीआरएम...

जमशेदपुर। आदित्यपुर और गम्हरिया के बीच सोमवार दिन में 11 बजे ट्रेन से कटकर 24 वर्षीय युवक की मौत हो गई। इसके बाद से अप लाइन में ट्रेनों का आवागमन बंद है। क्योंकि आरआईटी पुलिस ने शव को नहीं उठाया है जबकि आरपीए घटना की सूचना मिलने के बाद से लाइन पर मौजूद है। इधर, ट्रेनों का परिचालन बंद होने की सूचना चक्रधरपुर मंडल मुख्यालय पहुंचने से रेल कर्मचारियों में अफरातफरी मची है। डीआरएम में तत्काल पुलिस की मदद से ट्रेनों का परिचालन शुरू करने का आदेश दिया है। बताया जाता है कि यात्री ट्रेनों के साथ कई मालगाड़ियां आदित्यपुर में खड़ी है, जो लाइन से शव उठने के बाद ही चलेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।