ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुररेलगाड़ी 130 और मालगाड़ी 50 किमी/घंटे की गति से दौड़ेगी

रेलगाड़ी 130 और मालगाड़ी 50 किमी/घंटे की गति से दौड़ेगी

चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम विजय कुमार साहू ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान रेल मंडल में काफी सुधार कार्य किए गए हैं, जिससे मालगाड़ी की गति वर्तमान में 17 किमी प्रति घंटे से बढ़कर 38 किमी प्रति...

रेलगाड़ी 130 और मालगाड़ी 50 किमी/घंटे की गति से दौड़ेगी
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरFri, 14 Aug 2020 03:31 AM
ऐप पर पढ़ें

चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम विजय कुमार साहू ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान रेल मंडल में काफी सुधार कार्य किए गए हैं, जिससे मालगाड़ी की गति वर्तमान में 17 किमी प्रति घंटे से बढ़कर 38 किमी प्रति घंटे तक हो गई है। अगले एक दो माह में मालगाड़ी की गति में 50 किमी प्रति घंटे हो जाएगी। यात्री ट्रेनों की गति भी 130 किमी तक पहुंच जाएगी। डीआरएम साहू बुधवार को वेबीनार के माध्यम से प्रेसवार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान थर्ड लाइन का कार्य तेजी से किया जा रहा है। यह 2020 के आखिर तक पूरा होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि राजखरसावां में थर्ड लाइन का कार्य 24 अगस्त को सीआरएस निरीक्षण करेंगे। डीआरएम ने कहा कि कोरोना के दौरान राज्य सरकार के आग्रह पर ही जमशेदपुर और चक्रधरपुर में स्टॉपेज नहीं दिया गया है। इस कारण यात्री ट्रेनों का परिचालन भी शुरु नहीं हो पा रहा है। फ्रेट ईयर मनाएगा रेलवे : डीआरएम ने कहा कि रेलवे द्वारा पार्सल में बढोतरी करने के लिए डाक विभाग के साथ समझौता किया गया है। लोडिंग बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ई-बुकिंग की सुविधा भी लागू है। लगभग 45-50 लोडिंग प्वाइंट को विकिसित करने की कोशिश की जा रही है। कर्मचारियों को मिलेगा ई-पास :डीआरएम ने कहा कि कर्मचारियों को ई-पास मिलेगा। इसके लिए चक्रधरपुर रेल मंडल द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। एक माह के भीतर सेवानिवृत कर्मचारियों को भी ई-पास की सुविधा मिलेगी। इसके लिए रेलवे द्वारा एप लॉच किया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें