Tragic Drowning Incident Claims Life of 50-Year-Old Man in Patamada बोड़ाम में तालाब में स्नान करने उतरे अधेड़ की डूबने से मौत, 7 घंटे बाद भी नहीं मिली लाश, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsTragic Drowning Incident Claims Life of 50-Year-Old Man in Patamada

बोड़ाम में तालाब में स्नान करने उतरे अधेड़ की डूबने से मौत, 7 घंटे बाद भी नहीं मिली लाश

पटमदा के शोभादा गांव में मंगलवार को चन्दन सिंह (50) की तालाब में डूबने से मौत हो गई। वह सुबह नहाने के लिए तालाब में उतरे थे, लेकिन गहरे पानी में चले गए। स्थानीय लोगों ने मदद की कोशिश की, लेकिन पानी 15...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरTue, 7 Oct 2025 02:43 PM
share Share
Follow Us on
बोड़ाम में तालाब में स्नान करने उतरे अधेड़ की डूबने से मौत, 7 घंटे बाद भी नहीं मिली लाश

पटमदा: मंगलवार को बोड़ाम थाना क्षेत्र अंतर्गत शोभादा गांव स्थित एक तालाब में सुबह करीब 7 बजे स्नान करने के लिए उतरे बेलडीह गांव निवासी चन्दन सिंह (50) की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। स्थानीय लोगों के मुताबिक चंदन शोभादा गांव में हरिमंदिर के सामने टाटा स्टील फाउंडेशन द्वारा खोदे गए तालाब में नहाने गए थे। तालाब में तैरते समय गहरे पानी में चले गए। साथ में स्नान कर रहे लोगों द्वारा गांव में सूचना देने पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। कुछ युवक पानी में डुबकी लगाकर उसकी लाश को खोजने का प्रयास किया लेकिन तालाब में 15 फीट तक गहरा पानी होने के कारण निकालना संभव नहीं हो पाया।

बोड़ाम थाना प्रभारी को सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पुलिस अधिकारी पहुंचे और गोताखोर टीम को सूचित किया। दोपहर 2 बजे तक लाश को निकाला नहीं जा सका था और घटनास्थल पर मौजूद लोग गोताखोरों के आने का इंतजार कर रहे हैं। घटना के पश्चात् मृतक की पत्नी जानकी सिंह, तीन बेटियों एवं एवं एक बेटा का रो- रो कर बुरा हाल हो गया है। घटनास्थल पर पुलिस- प्रशासन के सहयोग में मुखिया प्रतिनिधि परिमल सिंह, पंसस प्रतिनिधि प्रबोध कुमार महतो, वार्ड सदस्य रतन दास, गुलाब गोराई, मिहिर प्रमाणिक, पीएलवी निताई चंद्र गोराई एवं सैकड़ों ग्रामीण मौजूद है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।