नो पार्किंग में खड़े वाहनों की हवा निकाली गई
शहर को जाम मुक्त करने के लिए जांच अभियान जारी है। धालभूम की अनुमंडल पदाधिकारी शताब्दी मजूमदार ने जुबली पार्क गोलचक्कर और बिष्टुपुर में अवैध पार्किंग पर कार्रवाई की। कई वाहनों के टायर की हवा निकाली गई...
शहर को जाम मुक्त बनाने के उद्देश्य से जांच अभियान लगातार चलाया जा रहा है। इस क्रम में धालभूम की अनुमंडल पदाधिकारी शताब्दी मजूमदार ने शुक्रवार को जुबली पार्क गोलचक्कर व आसपास तथा बिष्टुपुर में मेन रोड, गोपाल मैदान के आसपास नो पार्किंग जोन में वाहन खड़े करने पर जांच अभियान चलाया। इस दौरान अवैध रूप से पार्किंग किए गए कई वाहनों के टायर की हवा निकाली गई तथा वाहन चालकों से जुर्माना वसूला गया। अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि शहरवासी अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझते हुए अभियान में जिला प्रशासन का सहयोग करें। एंबुलेंस का आवागमन हो या अन्य आकस्मिक सेवाओं के दौरान के आवागमन में आपके कारण समस्या होती है। उन्होंने अपील की कि नो पार्किंग जोन में वाहन न लगाएं। जांच में पकड़े जाने पर जुर्माना वसूला जाएगा। टीम में कार्यपालक दण्डाधिकारी चंद्रजीत सिंह, एमवीआई सूरज हेम्ब्रम व सड़क सुरक्षा टीम शामिल थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।