अस्थि विसर्जन को देर रात पूजा कर रजरप्पा रवाना हुए रामदास सोरेन के बेटे
संक्षेप: झारखंड के पूर्व शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के श्राद्ध कर्म की पारंपरिक विधि मंगलवार रात को शुरू हुई। उनके बड़े बेटे सोमेश सोरेन अस्थियां लेकर रजरप्पा के लिए रवाना हुए। बुधवार को दामोदर नदी में अस्थि...
झारखंड के पूर्व शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के श्राद्ध कर्म का पारंपरिक विधि-विधान मंगलवार की देर रात को शुरू कर दिया गया। जमशेदपुर के घोड़ाबांधा स्थित रामदास सोरेन के आवास पर मध्य रात को पारंपरिक पूजा अर्चना के बाद बड़े बेटे सोमेश सोरेन अस्थियां लेकर रात को ही रजरप्पा के लिए रवाना हो गए। बुधवार को सोमेश दामोदर नदी में उनकी अस्थियां विसर्जित करेंगे। अस्थि विसर्जन के लिए सोमेश सोरेन के साथ परिवार के अन्य सदस्य रजरप्पा गए हैं। मंगलवार रात को जमशेदपुर के घोड़ाबांधा स्थित दिवंगत रामदास सोरेन के आवास पर माझी बाबा और परिजनों की उपस्थिति में रूम डकाव के बाद आवश्यक सामग्रियों के साथ सोमेश सोरेन रजरप्पा रवाना हुए।
वहां से लौट कर 28 को घर पर श्राद्ध की बाकी विधि पूरी की जाएगी। इसी दिन घाट होगा। इसके बाद 29 अगस्त को श्राद्ध भोज रखा गया है।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




