Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsTraditional Last Rites of Former Jharkhand Education Minister Ramdas Soren Begin
अस्थि विसर्जन को देर रात पूजा कर रजरप्पा रवाना हुए रामदास सोरेन के बेटे

अस्थि विसर्जन को देर रात पूजा कर रजरप्पा रवाना हुए रामदास सोरेन के बेटे

संक्षेप: झारखंड के पूर्व शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के श्राद्ध कर्म की पारंपरिक विधि मंगलवार रात को शुरू हुई। उनके बड़े बेटे सोमेश सोरेन अस्थियां लेकर रजरप्पा के लिए रवाना हुए। बुधवार को दामोदर नदी में अस्थि...

Wed, 27 Aug 2025 11:27 AMNewswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुर
share Share
Follow Us on

झारखंड के पूर्व शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के श्राद्ध कर्म का पारंपरिक विधि-विधान मंगलवार की देर रात को शुरू कर दिया गया। जमशेदपुर के घोड़ाबांधा स्थित रामदास सोरेन के आवास पर मध्य रात को पारंपरिक पूजा अर्चना के बाद बड़े बेटे सोमेश सोरेन अस्थियां लेकर रात को ही रजरप्पा के लिए रवाना हो गए। बुधवार को सोमेश दामोदर नदी में उनकी अस्थियां विसर्जित करेंगे। अस्थि विसर्जन के लिए सोमेश सोरेन के साथ परिवार के अन्य सदस्य रजरप्पा गए हैं। मंगलवार रात को जमशेदपुर के घोड़ाबांधा स्थित दिवंगत रामदास सोरेन के आवास पर माझी बाबा और परिजनों की उपस्थिति में रूम डकाव के बाद आवश्यक सामग्रियों के साथ सोमेश सोरेन रजरप्पा रवाना हुए।

वहां से लौट कर 28 को घर पर श्राद्ध की बाकी विधि पूरी की जाएगी। इसी दिन घाट होगा। इसके बाद 29 अगस्त को श्राद्ध भोज रखा गया है।