ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरटाटानगर में शौचालय संचालक बर्खास्त

टाटानगर में शौचालय संचालक बर्खास्त

चक्रधरपुर मंडल के आदेश पर सोमवार को टाटानगर स्टेशन एक नंबर प्लेटफॉर्म व सामान्य श्रेणी के विश्रामालय स्थित शौचालय का लाइसेंस बर्खास्त कर दिया। वहीं संचालक से दो दिनों में जवाब मांगा है। रेलवे वाणिज्य...

टाटानगर में शौचालय संचालक बर्खास्त
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरWed, 03 Apr 2019 01:33 AM
ऐप पर पढ़ें

चक्रधरपुर मंडल के आदेश पर सोमवार को टाटानगर स्टेशन एक नंबर प्लेटफॉर्म व सामान्य श्रेणी के विश्रामालय स्थित शौचालय का लाइसेंस बर्खास्त कर दिया। वहीं संचालक से दो दिनों में जवाब मांगा है। रेलवे वाणिज्य विभाग ने बकाया लाइसेंस फीस जमा नहीं करने पर कार्रवाई की है। सूचना के अनुसार शौचालय का लाइसेंस शुल्क 14 लाख रुपये वार्षिक है। लेकिन संचालक ने छह महीने से लाइसेंस शुल्क जमा नहीं किया। इससे रेलवे ने शौचालय ठेकेदार को नोटिस भेजा था, लेकिन कोई जवाब न मिलने पर बर्खास्त कर दिया। इससे शौचालय कुछ दिनों तक बंद भी हो सकता है। चतुर्थवर्गीय रेलकर्मी बनेंगे टोकन पोर्टर : टाटानगर व चक्रधरपुर रेल मंडल के 40 चतुर्थवर्गीय रेलकर्मी परिचालन विभाग में टोकन पोर्टर बनेंगे। शिक्षित रेलकर्मियों को बेहतर अवसर देने के लिए मुख्यालय ने विभिन्न विभागों के लिए बहाली निकाली थी। इससे सौ से ज्यादा से शिक्षित चतुर्थवर्गीय रेलकर्मी ने आवेदन दिया था लेकिन 72 का कागजात सही मिला

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें