जमशेदपुर। रेलवे इंजीनियरिंग विभाग द्वारा मंगलवार को आदित्यपुर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा। थर्ड लाइन का काम शुरू करने के लिए रेल प्रशासन लाइन के दोनों क्षोर पर स्थित डेढ़ सौ से ज्यादा कच्चे-पक्के मकान और दुकानों पर बुलडोजर चलाएगा। क्योंकि इंजीनियरिंग विभाग द्वारा सभी को कई बार लाइन किनारे से हटने की नोटिस दी गई थी। सरायकेला एसडीओ के आदेश पर अतिक्रमण हटाओ अभियान के लिए दंडाधिकारी को नियुक्त किया गया है। वहीं चक्रधरपुर मंडल के आदेश पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से स्थानीय पुलिस और आरपीएफ को पत्र दिया है। ताकि अभियान के दौरान भारी संख्या में सुरक्षा जवान मौके पर मौजूद रहे। रेलवे द्वारा जुगसलाई में खरकई नदी के बाद भी करीब चार सौ लोगों को पहले लाइन किनारे से हटने का नोटिस दिया गया है। रेल प्रशासन जल्द यहां भी अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाएगी।
बर्मामाइंस सेकेंड गेट से हटेंगी दुकाने: टाटागनर रेलवे इंजीनियरिंग विभाग द्वारा बर्मामाइंस सेकेंड इंट्री गेट शुरू करने से पहले आसपास के फुटपाथ से दुकानें हटाने की तैयारी में है। टाटानगर स्टेशन एवं बर्मामाइंस सेकेंड इंट्री गेट निरीक्षण के दौरान शनिवार को चक्रधरपुर मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार साहू ने यह आदेश दिया है। अभी सेकेंड इंट्री गेट के फुटपाथ पर सब्जी, रेडिमेड कपड़े व स्टेशनरी दुकानों के साथ चाय का ठेला लगता है।