ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरटीएमएच प्रबंधन से व्यवस्था सुधारने की मांग की

टीएमएच प्रबंधन से व्यवस्था सुधारने की मांग की

आजसू पार्टी की जिला इकाई ने शुक्रवार को टीएमएच प्रबंधन को मांगपत्र सौंपते हुए मनमानी पर रोक लगाने की मांग की। अगुवाई जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह ने...

टीएमएच प्रबंधन से व्यवस्था सुधारने की मांग की
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरSat, 05 May 2018 07:00 PM
ऐप पर पढ़ें

आजसू पार्टी की जिला इकाई ने शुक्रवार को टीएमएच प्रबंधन को मांगपत्र सौंपते हुए मनमानी पर रोक लगाने की मांग की। अगुवाई जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह ने की।

मांगपत्र में कहा गया है कि अस्पताल पहुंचने से पहले मरीज की मौत हो जाती है तो उसके परिजनों को बिना विलंब किए शव सौंप दिया जाए। अस्पताल में मृत व्यक्ति के परिजन अगर पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते तो उनके साथ भयादोहन न कर बिना पोस्टमार्टम के विधि सम्मत कार्रवाई कर उन्हें सौंप दें। इमरजेंसी में मरीज का इलाज कागजी कार्रवाई से पहले शुरू करें। अस्पताल में कार्यरत कर्मचारी किसी मरीज के साथ बदसलूकी करते हैं तो प्रबंधन उस पर कार्रवाई करे। अस्पताल में प्रवेश शुल्क छह हजार रुपये किया जाए। मौके पर कमलेश दुबे, संतोष सिंह, चंदेश्वर पांडेय, माणिक मल्लिक, तस्सवर खान, सचिन प्रसाद, क्रांति सिंह, समीर खान, उमा सिंह, सरफराज खान, जितेंद्र यादव, कृष्णा सिंह, सुधीर महतो व अन्य मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें