ड्रोन से की गई बाघ की तलाश, कैमरे में कैद नहीं हो पाया
पलामू टाइगर रिजर्व से भटककर एक बाघ तीन दिन से तनकोचा जंगल में देखा गया है, जिससे ग्रामीणों में दहशत है। बाघ ने हाल ही में एक बछड़े का शिकार किया और अब आराम कर रहा है। वन विभाग ने ड्रोन से उसकी तलाश की...

पलामू टाइगर रिजर्व से भटकर दलमा के जंगल में भ्रमण करने वाला बाघ तीन दिन से हाइवे किनारे स्थित तनकोचा जंगल में देखा गया है। बाघ देखने के बाद ग्रामीणों के बीच दहशत है। बाघ की दहाड़ लगातार सुनाई दे रही है। वन विभाग का कहना है कि बाघ ने हाल ही में एक बछड़े को शिकार बनाया और अब वह जंगल में आराम फरमा रहा है। शनिवार को बाघ की हरकत नहीं दिखी। न तो ट्रैकर ने कोई सूचना दी है और न ही ग्रामीणों ने। वहीं, जंगल में बछड़े के अवशेष मिले हैं। विभाग ने ड्रोन से बाघ की तलाश की, लेकिन उसका कोई ठोस पता नहीं मिला। बाघ के पंजों के निशान कई जगह मिले हैं। डीएफओ सबा आलम अंसारी के अनुसार बाघ फिलहाल तनकोचा जंगल में ही मौजूद है और उसकी गतिविधियां सीमित हैं। विभाग उसकी निगरानी कर रहा है। इस बीच, वन विभाग ने तनकोचा गांव के ग्रामीणों को सुरक्षा के लिए दो ड्रैगन टॉर्च वितरित किए हैं। गांव के लोग रात में बारी-बारी से निगरानी कर रहे हैं और टोली बनाकर जंगल में सतर्कता बनाए हुए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।