ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरपटमदा में दिखा बाघ के पैर का निशान

पटमदा में दिखा बाघ के पैर का निशान

पटमदा थाना क्षेत्र के दलमा रेंज अंतर्गत झुंझका गांव के पास सुनसान जगह पर एक खेत में मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने बाघ के पैर के निशान देखे। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वनरक्षी मंगल भकत को दी तो वे झुंझका...

पटमदा में दिखा बाघ के पैर का निशान
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरWed, 22 Jan 2020 05:46 PM
ऐप पर पढ़ें

पटमदा थाना क्षेत्र के दलमा रेंज अंतर्गत झुंझका गांव के पास सुनसान जगह पर एक खेत में मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने बाघ के पैर के निशान देखे। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वनरक्षी मंगल भकत को दी तो वे झुंझका गांव पहुंचे और जमीन पर बने निशान देख बाघ का पंजा होने की पुष्टि की।

इस संबंध में वनरक्षी ने बताया कि झुंझका गांव के संजय सिंह समेत अन्य लोग मंगलवार शौच करने खेत की ओर गए थे। इस दौरान गीली मिट्टी में बाघ के पंजे का अनुमान हुआ तो सूचना दी। उन्होंने बताया कि झुंझका के अलावा तुंगबुरू, चिथलगोड़ा, बुरुडीह, बिरखाम गांव के लोगों को फिलहाल जंगल जाने पर रोक लगा दी गई है। चरवाहों से भी बकरी, गाय व अन्य पालतू जानवरों को जंगल में नहीं ले जाने की सलाह दी गई। इधर, जंगल में बाघ आने की सूचना पर पहाड़ों से घिरे झुंझका गांव के लोगों में दहशत में है। यह ईनामी नक्सली रामप्रसाद मार्डी उर्फ सचिन का गांव है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें