पुलिसकर्मी की हत्या के आरोपी ने दी नाम हटाने की अर्जी
मानगो में टाइगर मोबाइल के जवान रामदेव महतो की हत्या के आरोपी सरफराज ने खुद को निर्दोष बताया है। उसने अदालत में जमानत पर छूटने के बाद अपनी बेगुनाही की मांग की है। 8 दिसंबर 2023 को हुई हत्या में रामदेव...
मानगो में टाइगर मोबाइल के जवान रामदेव महतो की हत्याकांड में आरोपी सरफराज ने खुद को निर्दोष बताया है। सरफराज ने जमानत पर छूटने के बाद अधिवक्ता संजीव रंजन बरियार के माध्यम एडीजे-2 की अदालत में अर्जी दी है। उसने सिपाही की हत्या से नाम निकालने की मांग की है। अधिवक्ता के अनुसार, अदालत में आरोपी की अर्जी पर 7 जनवरी को आदेश होने की उम्मीद है। मालूम हो कि 8 दिसंबर 2023 को अपराधियों के गुट ने दिनदहाड़े मानगो थाना क्षेत्र के जवाहरनगर रोड नंबर 17 के पास अपराधी शहजादा उर्फ टांडा की गोली मारकर हत्या कर दी थी। टांडा की हत्याकर भाग रहे बदमाश को टाइगर मोबाइल के जवान रामदेव महतो ने पकड़ लिया था। इससे एक अन्य अपराधी ने उनको भी गोली मारी थी। टीएमएच में इलाज के दौरान टाइगर मोबाइल के जवान की मौत हो गई। मानगो थाने में डबल मर्डर में पुलिस ने दो मामले हत्या, आर्म्स एक्ट, हत्या का प्रयास, हत्या की साजिश करने एवं सरकारी कार्य में बाधा डालने का दारोगा अनुज कुमार के बयान पर दर्ज किए था। सिपाही व अपराधी की हत्या में पुलिस ने आठ आरोपियों को जेल भेजने के साथ अदालत में आरोपपत्र दायर कर चुकी है। सरफराज को हाईकोर्ट से जमानत मिली है, जबकि हत्याकांड का मुख्य आरोपी चौड़ा राजू अभी बंगाल पुरुलिया जेल में बंद है। संजय सरकार घाघीडीह जेल से अदालत की कार्रवाई में पेश हो रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।