Thrilling Quarterfinals of Hockey India Senior Men s National Championship 2025 in Jamshedpur क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में दिखा जोश, टीमें सेमीफाइनल में पहुंचीं, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsThrilling Quarterfinals of Hockey India Senior Men s National Championship 2025 in Jamshedpur

क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में दिखा जोश, टीमें सेमीफाइनल में पहुंचीं

जमशेदपुर में चल रही 5वीं हॉकी इंडिया सीनियर मेंस इंटर-डिपार्टमेंट नेशनल चैंपियनशिप 2025 के क्वार्टर फाइनल मुकाबले रोमांचक रहे। चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंचीं, जिसमें पीएसपीबी ने आरएसपीबी को सडन-डेथ...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरWed, 8 Oct 2025 12:17 PM
share Share
Follow Us on
क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में दिखा जोश, टीमें सेमीफाइनल में पहुंचीं

जमशेदपुर। नवल टाटा हॉकी अकादमी (एनटीएचए) में जारी 5वीं हॉकी इंडिया सीनियर मेंस इंटर-डिपार्टमेंट नेशनल चैंपियनशिप 2025 के क्वार्टर फाइनल मुकाबले जबरदस्त रोमांच और प्रतिस्पर्धा से भरपूर रहे। दर्शकों ने गोलों की बरसात, आखिरी मिनट तक टक्कर और सडन-डेथ शूटआउट जैसे हाई-वोल्टेज क्षणों का आनंद लिया।दिनभर हुए मुकाबलों में चार टीमें कम्पट्रोलर एंड ऑडिटर जनरल ऑफ इंडिया (सीएजी), फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एफसीआई), पेट्रोलियम स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड (पीएसपीबी) और सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड (एसएससीबी) ने सेमीफाइनल में जगह बनाई। खासकर पीएसपीबी और रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड (आरएसपीबी के बीच का मैच सडन-डेथ शूटआउट में तय हुआ, जिसमें देविंदर वाल्मीकि के निर्णायक गोल ने पीएसपीबी को जीत दिलाई।कार्यक्रम

में डीएफओ शबा आलम अंसारी, टाटा स्टील के अरविंद कुमार सिन्हा, स्पोर्ट्स एडवाइजरी कमेटी के अध्यक्ष संजय सिंह और फैक्ट्री इंस्पेक्टर धीरेंद्र सिंह मुंडा शामिल हुए। खिलाड़ियों को उनके प्रोत्साहन ने उत्साह से भर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।