ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरजमशेदपुर में कोरोना के तीन नए संदिग्ध मिले

जमशेदपुर में कोरोना के तीन नए संदिग्ध मिले

कोरोना के संदेह में शु्क्रवार को और तीन संदिग्ध मरीजों का सैंपल जिला स्वास्थ्य विभाग ने जांच के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेजा है। इससे 14 मार्च से अब तक 16 सैंपल की जांच कराई जा चुकी है, सभी नेगेटिव...

जमशेदपुर में कोरोना के तीन नए संदिग्ध मिले
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरSat, 21 Mar 2020 04:39 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना के संदेह में शु्क्रवार को और तीन संदिग्ध मरीजों का सैंपल जिला स्वास्थ्य विभाग ने जांच के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेजा है। इससे 14 मार्च से अब तक 16 सैंपल की जांच कराई जा चुकी है, सभी नेगेटिव मिले हैं। सिविल सर्जन डॉ. महेश्वर प्रसाद ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एमजीएम में अब तक राज्यभर से 36 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। उन्होंने बताया कि बीती रात टाटानगर स्टेशन से मिले यात्री में जांच के बाद कोरोना का लक्षण नहीं पाया गया है। अब तक जमशेदपुर शहर या ग्रामीण इलाके के किसी सैंपल में लक्षण नहीं मिले हैं। राजधानी एक्सप्रेस से टाटानगर में उतरी छात्रा की भी जांच रिपोर्ट नेगेटिव है। बताया कि अस्पतालों और नर्सिंग होम की मॉनिटरिंग हो रही है। अस्पतालों को संदिग्ध मरीज की सूचना तत्काल सर्विलांस को देने का आदेश दिया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें