ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरबैंक मैनेजर के घर ग्रिल तोड़कर तीन लाख की चोरी

बैंक मैनेजर के घर ग्रिल तोड़कर तीन लाख की चोरी

एनएच-33 के निकट डिमना चौक के वसंत विहार में गाड़ी उठाने वाले जैक से खिड़की का ग्रिल तोड़कर चोरों ने तीन लाख की चोरी कर ली। इसमें दो लाख रुपये नगद हैं, जिसे घर मालिक ने कैंसर पीड़ित मां के इलाज के लिए रखा...

बैंक मैनेजर के घर ग्रिल तोड़कर तीन लाख की चोरी
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरMon, 20 May 2019 01:47 AM
ऐप पर पढ़ें

एनएच-33 के निकट डिमना चौक के वसंत विहार में गाड़ी उठाने वाले जैक से खिड़की का ग्रिल तोड़कर चोरों ने तीन लाख की चोरी कर ली। इसमें दो लाख रुपये नगद हैं, जिसे घर मालिक ने कैंसर पीड़ित मां के इलाज के लिए रखा था। चोरी पटना में पदस्थापित एचडीएफसी बैंक के प्रबंधक संजय कर्मकार के घर में हुई है। उनकी पत्नी रनीदा कर्मकार लिटिल फ्लावर स्कूल में शिक्षिका हैं। पूरा परिवार टेल्को एम टाइप में रहता है और सप्ताह में एक-दो बार घर में आना-जाना करता है। शनिवार दोपहर जब वे मकान में आए और दरवाजा खोलकर अंदर गए तो अंदर सभी कमरों का सामान बिखरा हुआ था। अंदर में दो बोतलें थी, जिसकी शराब चोरों ने पी थी। घर का पूरा सामान बिखरा पड़ा था। बेडरूम की अलमारी से दो लाख नगद नदारद थे। लॉकर में रखे जेवरात जिसकी कीमत लगभग 50 हजार है, वह भी गायब हैं। चोरों ने घर के अंदर से टीवी या दूसरे कीमती सामान को नहीं चुराया लेकिन, उन्होंने एक कमरे में रखी बॉश कंपनी का ड्रीलिंग मशीन और टूल किट को चुरा लिया। जिस तरह से चोरों ने जैक का इस्तेमाल किया और टूलकिट को चुराया उससे लग रहा है कि इसमें किसी गैरेज से जुड़े चोरों का हाथ है। संजय कर्मकार के अनुसर उसनी मां बीमार है और वे पटना में पदस्थापित हैं। घर में न जाने कब रुपयों की अचानक जरूरत पड़ जाए, इसलिए उसे यहां रखा था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें