ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरदूरी बनाने, मास्क पहनने को कहा तो दी धमकी

दूरी बनाने, मास्क पहनने को कहा तो दी धमकी

मानगो टीचर्स कॉलोनी में भोजन बांटने वालों को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा तो जान से मारने की धमकी दी। यह धमकी कॉलोनी रोड नम्बर दो निवासी सत्यदेव सिंह को दी गयी। उनके बयान पर...

दूरी बनाने, मास्क पहनने को कहा तो दी धमकी
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरSat, 18 Apr 2020 02:54 AM
ऐप पर पढ़ें

मानगो टीचर्स कॉलोनी में भोजन बांटने वालों को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा तो जान से मारने की धमकी दी। यह धमकी कॉलोनी रोड नम्बर दो निवासी सत्यदेव सिंह को दी गयी। उनके बयान पर प्रशांत पांडेय नामक युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी। पुलिस के अनुसार, कॉलोनी में कुछ लोगों द्वारा भोजन बांटा जा रहा था। वहां भीड़ लगी थी। जो लोग भोजन बांट रहे थे वे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे थे। इसपर सत्यदेव सिंह ने नाराजगी जताई और कहा कि एक ही जगह लोगों की भीड़ जमती है। न दूरी नहीं बनाई जाती है व न कोई मास्क लगाता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें