ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरजिन्हें इंटक व ट्रेड यूनियन की समझ नहीं, उन्हें जवाब नहीं दूंगा : राजेंद्र

जिन्हें इंटक व ट्रेड यूनियन की समझ नहीं, उन्हें जवाब नहीं दूंगा : राजेंद्र

इंटक के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह ने कहा कि जिन्हें इंटक और ट्रेड यूनियन की जरा भी समझ नहीं है, उनकी बातों का मैं कोई जवाब नहीं दूंगा। वे शनिवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों से...

जिन्हें इंटक व ट्रेड यूनियन की समझ नहीं, उन्हें जवाब नहीं दूंगा : राजेंद्र
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरSun, 05 Aug 2018 01:30 AM
ऐप पर पढ़ें

इंटक के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह ने कहा कि जिन्हें इंटक और ट्रेड यूनियन की जरा भी समझ नहीं है, उनकी बातों का मैं कोई जवाब नहीं दूंगा। वे शनिवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात कर रहे थे। सिंह ने कहा कि कौन सा इंटक सहीं है? यह मैं नहीं, 22 करोड़ सदस्यों की संख्या, ऑडिट रिपोर्ट बताएगा। आरोप लगाने वाले कुछ भी बोले लेकिन सच्चाई सभी के सामने है। हमारी इंटक ही इंटरनेशनल लेबर ऑर्गेनाइजेशन (आईएलओ) की बैठकों में शामिल होती है। उन्होंने कहा कि टेल्को यूनियन में अध्यक्ष रहते हुए मेरे कार्यकाल में 35 सौ से ज्यादा अस्थायी कर्मचारी स्थायी हुए थे। उन्होंने कहा कि कोई भी यूनियन अवैध नहीं है। यूनियन में चुनाव बाद रजिस्टर बी में दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है। मालूम हो कि शुक्रवार को ही इंटक (ददई गुट) के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सदस्य प्रदीप कुमार बलमुचू ने प्रेसवार्ता कर रेड्डी गुट को अफवाह उड़ाने सहित कई आरोप लगाए थे।यूनियन नेताओं ने किया स्वागत : जमशेदपुर पहुंचने पर शहर की विभिन्न यूनियन के प्रतिनिधियों ने राजेंद्र सिंह का सर्किट हाउस में स्वागत किया। इनमें इंटक के राष्ट्रीय सचिव राकेश्वर पांडेय, टाटा वर्कर्स यूनियन के डिप्टी प्रेसिडेंट अरविंद पांडेय, सहायक सचिव नितेश राज, टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन से गुरमीत सिंह, महासचिव आरके सिंह, सलाहकार प्रवीण सिंह, टेल्को यूनियन के पूर्व महामंत्री चंद्रभान प्रसाद, कमिंस यूनियन महामंत्री अरूण सिंह, उपाध्यक्ष मनोज कुमार सहित अन्य शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें