ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरबूथों पर रहेगी तीसरी आंख की नजर

बूथों पर रहेगी तीसरी आंख की नजर

पश्चिमी सिंहभूम जिले में आगामी 12 मई को लोकसभा चुनाव 2019 का चुनाव होना हैं। चुनाव में गड़बड़ी को देखते हुए निर्वाचन आयोग बूथों पर तीसरी आंख से भी नजर रखेगी। इसके लिए पश्चिमी सिंहभूम जिले में...

बूथों पर रहेगी तीसरी आंख की नजर
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरFri, 10 May 2019 04:41 PM
ऐप पर पढ़ें

पश्चिमी सिंहभूम जिले में आगामी 12 मई को लोकसभा चुनाव 2019 का चुनाव होना हैं। चुनाव में गड़बड़ी को देखते हुए निर्वाचन आयोग बूथों पर तीसरी आंख से भी नजर रखेगी। इसके लिए पश्चिमी सिंहभूम जिले में निर्वाचन आयोग द्वारा 136 सीसीटीवी कैमरा लगाया जा रहा है। ताकि इन बूथों पर होने वाली गड़बड़ी को रोका जा सके। जिले के इन 136 बूथों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का कार्य किया जा रहा है।

चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र के इन बूथों पर लगाया जा रहा सीसीटीवी कैमरा

: चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र के अति संवेदनशील बूथ यूएमएस सुबानसाई, संवेदनशील बूथ यूएसएम सुबनसाई, ओड़िसा मध्य विद्यालय पुराना बस्ती चक्रधरपुर नर्थ पार्टी एवं दक्षिण पार्ट, मारवाड़ी प्लस टू उच्च विद्वालय इस्ट एवं वेस्ट, दंदासाई मध्य विद्यालय पुराना भवन, बंगाली बालिका उच्च विद्यालय, टाउन हॉल मध्य विद्यालय, कारमेल मध्य विद्यालय इस्ट एवं वेस्ट, पीडब्ल्यू डाक बंगला इस्ट व वेस्ट, ग्रामीण अभियंता प्रमंडल कार्यालय, एसटीपी स्कूल पोर्टरखोल नर्थ, वेस्ट, साउथ, इस्ट, प्राथमिक विद्यालय हरिजन बस्ती, रेलवे मिश्रित उच्च विद्यालय इस्ट व वेस्ट पार्ट, मंडल हस्तशिल्प केंद्र चक्रधरपुर इस्ट व वेस्ट, इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय रेलवे कॉलोनी इस्ट व वेस्ट।

मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र के इन बूथों पर लगाया जा रहा सीसीटीवी

: बालक मध्य विद्यालय सोनुवा, प्राथमिक विद्यालय ब्लॉक कॉलोनी सोनुवा, बालिका मध्य विद्यालय सोनुवा वेस्ट, प्राथमिक विद्यालय बनुवा, बालिका मध्य विद्यालय सोनुवा इस्ट, राजकीयकृत उच्च विद्यालय आनंदपुर सभी बूथ संवेदनशील हैं। अति संवेदनशील सामुदायिक भवन आनंदपुर, संवेदनशील प्राथमिक विद्यालय आनंदपुर, राजकीय बुनियादी विद्यालय आनंदपुर ए, राजकीय बुनियादी विद्यालय आनंदपुर बी, उच्च विद्यालय गोईलकेरा ईस्ट, उच्च विद्यालय गोईलकेरा ईस्ट तथा वेस्ट में सीसीटीवी कैमरा लगाया जा रहा हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें