Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsThieves Target Three Temples in Jamshedpur Steal Valuables
टेल्को क्षेत्र के तीन मंदिरों में चोरी, सीसीटीवी में दिखे चोर

टेल्को क्षेत्र के तीन मंदिरों में चोरी, सीसीटीवी में दिखे चोर

संक्षेप: जमशेदपुर के खड़ंगाझार में चोरों ने एक रात में श्री हनुमान मंदिर, श्री वीवीएस टेंपल और जटाधारी शिव मंदिर से कीमती सामान की चोरी की। चांदी के मुकुट और नकद रुपये चुराए गए। CCTV में एक युवक चोर के रूप में...

Sat, 9 Aug 2025 05:04 PMNewswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुर
share Share
Follow Us on

जमशेदपुर।टेल्को थाना क्षेत्र के खड़ंगाझार में चोरों ने एक ही रात में तीन मंदिरों को निशाना बनाकर कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की वारदात श्री हनुमान मंदिर, श्री वीवीएस टेंपल और खड़ंगाझार स्थित टीओपी परिसर में बने जटाधारी शिव मंदिर में हुई। चोरों ने इन मंदिरों से चांदी के मुकुट, छत्र, नकद रुपये समेत अन्य बहुमूल्य सामान चोरी कर लिया।सूत्रों के मुताबिक, वीवीएस टेंपल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में एक युवक हाथ में रॉड लिए मंदिर में प्रवेश करता साफ दिखाई दे रहा है। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।इस दुस्साहसपूर्ण चोरी को लेकर भाजपा नेता अंकित आनंद ने कड़ा आक्रोश व्यक्त किया है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

उन्होंने जमशेदपुर पुलिस प्रशासन से अविलंब कठोर कार्रवाई की मांग की है। इधर, जमशेदपुर पुलिस के वेरिफाइड ट्विटर हैंडल से मामले को संज्ञान में लेने और जांच जारी रहने की जानकारी दी गई है।मंदिरों में चोरी की इस घटना से स्थानीय लोगों में भारी नाराजगी है। लोग पुलिस से जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी और चोरी गया सामान बरामद करने की मांग कर रहे हैं।