यात्री से मोबाइल छीनकर ट्रेन से कूदने वाला गया जेल
जमशेदपुर में यात्रियों से मोबाइल छीनने वाले अपराधी प्रकाश दास उर्फ दिग्गी को टाटानगर रेल पुलिस ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के दौरान उसके पास एक मोबाइल बरामद हुई। प्रकाश दास के खिलाफ पहले से सात मामले...
Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरTue, 15 July 2025 11:45 AM

जमशेदपुर। यात्रियों से मोबाइल छीनकर चलती ट्रेन से कूदने वाले अपराधी प्रकाश दास उर्फ दिग्गी को टाटानगर रेल पुलिस ने पूछताछ के बाद मंगलवार को जेल भेज दिया। प्रकाश दास को आदित्यपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 से आरपीएफ और चक्रधरपुर मंडल उड़न दस्ता टीम के जवानों ने पकड़ा था। आरपीएफ ने अपराधी को टाटानगर रेल थाना में सौंपने के साथ ही मोबाइल चोरी का केस दर्ज कराया था क्योंकि गिरफ्तारी के दौरान भी एक मोबाइल प्रकाश दास से बरामद हुई थी ।आदित्यपुर स्टेशन से गिरफ्तार प्रकाश दास के खिलाफ टाटानगर रेल थाना में पहले से सात मामले दर्ज हैं

लेखक के बारे में
Hindustanहिन्दुस्तान भारत का प्रतिष्ठित समाचार पत्र है। इस पेज पर आप उन खबरों को पढ़ रहे हैं, जिनकी रिपोर्टिंग अखबार के रिपोर्टरों ने की है। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




