ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुर12 चेकनाकों पर थर्मल स्कैनिंग शुरू

12 चेकनाकों पर थर्मल स्कैनिंग शुरू

कोरोना के राष्ट्रीय आपदा घोषणा के बाद शुक्रवार को जिला के 12 चेकनाकों पर थर्मल स्कैनिंग शुरू हुई। डीसी रविशंकर शुक्ला के निर्देश पर यह स्कैनिंग 14 अप्रैल तक होगी। चेकिंग बिंदू पर प्रतिनियुक्त...

12 चेकनाकों पर थर्मल स्कैनिंग शुरू
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरSat, 21 Mar 2020 03:49 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना के राष्ट्रीय आपदा घोषणा के बाद शुक्रवार को जिला के 12 चेकनाकों पर थर्मल स्कैनिंग शुरू हुई। डीसी रविशंकर शुक्ला के निर्देश पर यह स्कैनिंग 14 अप्रैल तक होगी। चेकिंग बिंदू पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी और स्वास्थ्यकर्मी बाहर से आने वाले आगंतुकों का स्वास्थ्य जांच करेंगे। दोमुहानी नया पुल चेकनाका पर बाहर से आने वाले हर पैसेंजर वाहनों की जांच की गई। खासकर दूसरे राज्य से आने वालों की थर्मल स्कैनिंग की गई। दोपहर में लखनऊ से भाया रांची आने वाले यात्री ने बुखार की शिकायत की तो उसे एमजीएम भेज दिया गया। थर्मल स्कैनिंग में उसकी स्थिति सामान्य पाई गई थी। दंडाधिकारी के नेतृत्व में चिकित्सीय दल तीन अलग पालियों में जांच प्रक्रिया में लगे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें