ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरकोरोना जांच के इंतजार में सड़क पर सो रहे यूपी से आये मृतकों के परिजन

कोरोना जांच के इंतजार में सड़क पर सो रहे यूपी से आये मृतकों के परिजन

बहरागोड़ा में कार दुर्घटना में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत के बाद उस परिवार के अन्य सदस्य शवों की कोरोना जांच के इंतजार में पोस्टमार्टम हाउस के बाहर सड़क पर ही सो रहे हैं। जब शवों का...

कोरोना जांच के इंतजार में सड़क पर सो रहे यूपी से आये मृतकों के परिजन
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरTue, 14 Jul 2020 03:23 AM
ऐप पर पढ़ें

बहरागोड़ा में कार दुर्घटना में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत के बाद उस परिवार के अन्य सदस्य शवों की कोरोना जांच के इंतजार में पोस्टमार्टम हाउस के बाहर सड़क पर ही सो रहे हैं। जब शवों का पोस्टमार्टम होगा, तब वे लेकर जायेंगे। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर से आये लोग इस परेशानी से जूझ ही रहे थे कि इनसे एम्बुलेंस वाले ने जल्द कोरोना जांच कराने के नाम पर प्रत्येक शव के लिए चार-चार हजार रुपये ठग लिये। रविवार को इसकी जानकारी मिलने के बाद भाजपा नेता विकास सिंह पोस्टमार्टम हाउस के पास सड़क पर ठहरे मृतकों के परिजनों से मिले। उस एम्बुलेंस चालक को पकड़ा और उससे 1500 प्रत्येक शव के वापस कराए और पुलिस से गुजारिश कर शव के पोस्टमार्टम होने तक मृतकों के आश्रितों के कहीं ठहरने की व्यवस्था करने का आग्रह किया। हर शव की हो रही कोरोना जांच : घाटशिला का स्वास्थ्य विभाग हर शव का कारोना जांच करा रहा है। दुर्घटना हो या आत्महत्या, उसमें कोरोना की शंका जाहिर कर शव को घाटशिला में पोस्टमार्टम नहीं कराकर उसे सीधे एमजीएम अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस भेज देता है। सिविल सर्जन के नाम कोरोना संदेह का पत्र लिखकर उस शव की जांच कराने को कहता है। इसके चक्कर में आर्थिक रूप से कमजोर लोग जिनके यहां मौत हो रही है, उसे दो से तीन हजार रुपये तक का अतिरिक्त बोझ बढ़ रहा है। यह है मामला : बहरागोड़ा में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गयी थी। मौत के बाद जब परिवार के लोग उत्तर प्रदेश के फतेपुर से बहरागोड़ा पहुंचे और एंबुलेंस की मदद से पुलिस ने शव को एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेजवाया। यहां शव को पहुंचाने और कोरोना जांच कराने के एवज में एंबुलेंस चालक ने प्रति शव चार हजार रुपये की मांग की। उसके बाद एंबुलेंस चालक से परेशान होने के बाद मृतक के परिवार के लोगों ने बैनर देख कर भाजपा नेता विकास सिंह को फोन कर मौके पर आने और मदद करने की बात कही। मृत व्यक्तियों का अब तक कोरोना जांच रिपोर्ट नहीं आयी है, जिस कारण उन सभी का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया है। सोमवार को रिपोर्ट आने के बाद सभी शव का पोस्टमार्टम होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें