ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरआयुष्मान के मरीज वहीं जाएंगे, जिससे एमओयू है : सिविल सर्जन

आयुष्मान के मरीज वहीं जाएंगे, जिससे एमओयू है : सिविल सर्जन

आयुष्मान योजना का लाभ जिन मरीजों को मिल रहा है, उन्हें एमओयू वाले अस्पतालों में ही भेजने का निर्देश दिया गया है। इसे लेकर शुक्रवार को सिविल सर्जन ऑफिस में बैठक की...

आयुष्मान के मरीज वहीं जाएंगे, जिससे एमओयू है : सिविल सर्जन
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरSat, 16 Mar 2019 05:53 PM
ऐप पर पढ़ें

आयुष्मान योजना का लाभ जिन मरीजों को मिल रहा है, उन्हें एमओयू वाले अस्पतालों में ही भेजने का निर्देश दिया गया है। इसे लेकर शुक्रवार को सिविल सर्जन ऑफिस में बैठक की गई। बैठक में सिविल सर्जन डॉ. महेश्वर प्रसाद के अलावा योजना के प्रकाश सहित अन्य लोग उपस्थित थे। इसमें इलाज के दौरान अस्पतालों को क्या समस्या हो रही है इस पर चर्चा की गई। इसकी जानकारी देते हुए प्रकाश ने बताया कि शहर के अस्पतालों से अलग-अलग बीमारी के लिए एमओयू हुआ है। जिसके चलते अगर मरीज वहां जाते है तो उस बीमारी का अस्पताल से एमओयू नहीं होने के कारण उसको वापस कर दिया जाता है। इस पर अस्पताल के पदाधिकारियों को कहा गया कि अगर कोई मरीज इलाज कराने के लिए आता है और उस अस्पताल के साथ बीमारी का एमओयू नहीं है तो जिस अस्पताल में उसका इलाज हो रहा है वहां भेजने का काम करेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें