ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरपैसेंजर ट्रेन में होगा मालगाड़ी के लोको पायलट का प्रमोशन

पैसेंजर ट्रेन में होगा मालगाड़ी के लोको पायलट का प्रमोशन

जमशेदपुर। चक्रधरपुर मंडल में मालगाड़ी में ड्यूटी करने वाले 64 लोको पायलट का प्रमोशन...

पैसेंजर ट्रेन में होगा मालगाड़ी के लोको पायलट का प्रमोशन
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरMon, 11 Jan 2021 08:00 PM
ऐप पर पढ़ें

जमशेदपुर। चक्रधरपुर मंडल में मालगाड़ी में ड्यूटी करने वाले 64 लोको पायलट का प्रमोशन जल्द होगा। प्रमोशन के बाद सभी को पैसेंजर ट्रेनों में ड्यूटी दी जाएगी। चक्रधरपुर मंडल में मालगाड़ी के लोको पायलट को पैसेंजर पद पर प्रमोशन देने की विभागीय कार्रवाई शुरू है।

अभी प्रमोशन योग्य सीनियर लोको पायलट से 22 जनवरी तक स्वीकारोक्ति मांगी जा रही है। तय समय में सीनियर लोको पायलट से स्वीकारोक्ति मिलने के बाद मंडल रेलवे में प्रमोशन की सूची जारी कर दी जाएगी। ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन की पहल पर बीते महीने 56 लोको पायलट को चक्रधरपुर मंडल रेलवे में प्रमोशन मिला था। रेलवे में सुरक्षित ट्रेन परिचालन के लिए मालगाड़ी से पैसेंजर लोको पायलट पद पर प्रमोशन पाने वाले को पहले ही प्रशिक्षण दिया जा चुका है। पैसेंजर ट्रेन चालक पद पर प्रमोशन होने से लोको पायलट का ग्रेड पे और अन्य सुविधाएं बढ़ जाएंगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें