ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरटाटा स्टील के पूर्व प्रबंध निदेशक डॉ जेजे ईरानी का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन

टाटा स्टील के पूर्व प्रबंध निदेशक डॉ जेजे ईरानी का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन

जमशेदपुर।पार्वती श्मशान घाट में टाटा स्टील के पूर्व प्रथम प्रबंध निदेशक जेजे ईरानी के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार कर दिया...

टाटा स्टील के पूर्व प्रबंध निदेशक डॉ जेजे ईरानी का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरTue, 01 Nov 2022 01:20 PM
ऐप पर पढ़ें

जमशेदपुर।टाटा स्टील के पूर्व प्रबंध निदेशक डॉ जेजे ईरानी का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन

जमशेदपुर।पार्वती श्मशान घाट में टाटा स्टील के पूर्व प्रबंध निदेशक डॉ. जेजे ईरानी का अंतिम संस्कार जमशेदपुर के बिष्टूपुर के पार्वती घाट के विद्युत. शवदाहगृह में दिया गया। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के अलावा स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक टीवी नरेंद्रन के अलावा अन्य प्रमुख लोग मौजूद थे। इससे पहले उनके नार्दन टाउन स्थित आवास पर पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था जिसमें कंपनी के अधिकारियों के अलावा पारसी समुदाय के लोग व अन्य समाजसेवी संस्थाओं से जुड़े प्रतिनिधि, विभिन्न कंपनियों में चलने वाली यूनियन के नेता, सहित अन्य लोग उपस्थित थे।घर में हुई प्रार्थना सभा में पारसी रीति रिवाज के अनुसार आवास पर सारे विधान किये गए। यहां जुस्को के एमडी तरुण डागा, अवनीश गुप्ता, रघुनाथ पांडेय, राकेश्वर पांडेय समेत कई यूनियन नेताओं ने ईरानी को श्रद्धांजलि दी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें