ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरसंसद में उठेगा बैंककर्मियों का वेतन मुद्दा

संसद में उठेगा बैंककर्मियों का वेतन मुद्दा

वेतन समझौता समेत छह मांगों को लेकर दर्जनों बैंक अधिकारी व कर्मचारियों ने जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो से मुलाकात की। युनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के स्थानीय संयोजक रिंटु रजक एवं झारखंड प्रदेश...

संसद में उठेगा बैंककर्मियों का वेतन मुद्दा
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरSat, 29 Feb 2020 01:48 AM
ऐप पर पढ़ें

वेतन समझौता समेत छह मांगों को लेकर दर्जनों बैंक अधिकारी व कर्मचारियों ने जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो से मुलाकात की। युनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के स्थानीय संयोजक रिंटु रजक एवं झारखंड प्रदेश बैंक इंप्लाईज एसोसिएशन के हीरा अरकने ने ज्ञापन सौंपा है। बैंक यूनियन नेताओं ने सांसद से अनुरोध किया कि सरकार से बात करें। बैंककर्मियों ने 11 से 13 मार्च तक तीन दिवसीय हड़ताल पर जाने की जानकारी सांसद को दी। बैंककर्मियों ने सांसद से कहा कि 11वां वेतन समझौता 27 महीने से लंबित है। उचित एवं सम्मानजनक बढ़ोतरी न होने पर हम आंदोलन के लिए विवश हैं। सांसद से आरबी सहाय, सपन अदक, आरएनपी सिंह, रितेश कुमार, सरोज प्रमाणिक व जितिश खवास समेत अन्य बैंककर्मी मिले। इससे पूर्व बैंककर्मियों ने केंद्रीय वित्तमंत्री को ई-मेल भेजकर अपनी मांगों से अवगत कराया था। 29 फरवरी की बैठक में वेतन समझौता पर उचित निर्णय न होने से हड़ताल होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें