पटमदा में स्कूल नहीं आने वाली छात्राओं के परिजनों से मिलीं प्रधानाध्यापिका
प्रोजेक्ट प्रयास एवं रूआर कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को पटमदा प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल (माचा) की प्रधानाध्यापिका डॉ. प्रियंका झा स्कूल के शिक्षकों...
प्रोजेक्ट प्रयास एवं रूआर कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को पटमदा प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल (माचा) की प्रधानाध्यापिका डॉ. प्रियंका झा स्कूल के शिक्षकों के साथ पटमदा के माचा, रांगाटांड़ एवं धूसरा गांव पहुंचकर स्कूल नहीं आनेवाली छात्राओं के परिजनों से मुलाकात की। डॉ. प्रियंका बताती हैं कि जब वे पटमदा के रांगाटांड़ गांव पहुंची तो पता चला कि बच्ची के परिवार के लोग खेत में धान की रोपनी कर रहे हैं। इसके बाद वे बारिश के बीच खेत पहुंच गईं और बच्ची एवं उनके अभिभावकों से मुलाकात की। अभिभावकों ने कहा कि बारिश हो रही है ऐसे में धान नहीं रोपेंगे तो पूरे साल भोजन कैसे चलेगा? सब कुछ जानने के बाद बच्ची एवं अभिभावकों के साथ मिलकर उनका उत्साह बढ़ाते हुए धान बिचड़ा उखाड़ी और खेती के बारे में छात्रा से जानकारी ली। उन्होंने बताया कि खेती के साथ पढ़ाई भी जरूरी है। इसलिए कृषि कार्य में अभिभावकों की मदद जरूर करें और साथ में पढ़ाई के लिए स्कूल भी जाएं। फिर खेती कार्य के बाद बच्चियों को स्कूल लेकर आईं। मौके पर उनके साथ सहायक शिक्षक उमाकांत शर्मा, धनंजय कुमार और आदेशपाल माणिक चंद्र सहिस मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।