ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरजिला प्रशासन ने शहर के चार कंटेनमेंट जोन को किया मुक्त

जिला प्रशासन ने शहर के चार कंटेनमेंट जोन को किया मुक्त

जिला प्रशासन ने मंगलवार को चार कंटेनमेंट जोन को मुक्त कर दिया। एडीसी सौरभ कुमार सिन्हा ने बताया कि सिंधू रोड दस नंबर बस्ती गोलमुरी, बिरसानगर जोन-1, आदर्श सोसाइटी बागबेड़ा प्रधान टोला और कैलाशनगर छोटा...

जिला प्रशासन ने शहर के चार कंटेनमेंट जोन को किया मुक्त
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरWed, 01 Jul 2020 05:37 PM
ऐप पर पढ़ें

जिला प्रशासन ने मंगलवार को चार कंटेनमेंट जोन को मुक्त कर दिया। एडीसी सौरभ कुमार सिन्हा ने बताया कि सिंधू रोड दस नंबर बस्ती गोलमुरी, बिरसानगर जोन-1, आदर्श सोसाइटी बागबेड़ा प्रधान टोला और कैलाशनगर छोटा गोविंदपुर को कंटेनमेंट जोन से मुक्त किया गया है। 15 जून को पॉजिटिव मिलने के बाद सिंधू रोड दस नंबर बस्ती में परमजीत सिंह के मकान से जयप्रकाश सिंह के मकान तक कंटेनमेंट जोन बना था। बिरसानगर जोन-1 में मधु पीटर के घर से केएन प्रसाद के घर तक कंटेनमेंट जोन बनाया गया था। आदर्श सोसाइटी बागबेड़ा प्रधान टोला में पप्पू यादव के मकान से पीके रजक और मास्टरजी के घर से मिश्रा के घर तक तथा कैलाशनगर छोटा गोविंदपुर में राजेंद्र शर्मा के मकान से डीके रॉय के मकान और केडी पंडित के मकान से एस प्रजापति के घर तक कंटेनमेंट जोन बना था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें