ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरकोरोना के संदिग्धों की शुरू की गई टेली काउंसिलिंग

कोरोना के संदिग्धों की शुरू की गई टेली काउंसिलिंग

क्वारेंटाइन के लिए घर बैठे-बैठे कुंठा का शिकार हो रहे कोरोना संदिग्धों के लिए अच्छी खबर है। जिला प्रशासन की ओर से कोरोना संदिग्धों के लिए टेली काउंसिलिंग प्रोग्राम शुरू कर दिया गया...

कोरोना के संदिग्धों की शुरू की गई टेली काउंसिलिंग
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरSun, 26 Apr 2020 05:23 PM
ऐप पर पढ़ें

क्वारेंटाइन के लिए घर बैठे-बैठे कुंठा का शिकार हो रहे कोरोना संदिग्धों के लिए अच्छी खबर है। जिला प्रशासन की ओर से कोरोना संदिग्धों के लिए टेली काउंसिलिंग प्रोग्राम शुरू कर दिया गया है। जिला प्रशासन के निर्देश पर होम क्वारेंटाइन वाले कोरोना संदिग्धों के लिए टेली काउंसिलिंग प्रोग्राम शुरू किया गया है। इसके तहत कुशल मनोचिकित्सकों व काउंसलर्स के माध्यम से कोरोना संदिग्धों से टेलीफोन के माध्यम से काउंसिलिंग की जा रही है। पिछले दो दिन में कुल 29 लोगों की काउंसिलिंग की गई है। मनोचिकित्सक बांट रहे कोरोना संदिग्धों के दु:ख: टेली काउंसिलिंग के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम की तीन सदस्यीय टीम का गठन किया गया है। जिसमें मनोचिकित्सक के रूप में डॉ. दीपक गिरी, क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट के तौर पर डॉ. स्मिता हेम्ब्रम व एनटीसीपी साइकोलॉजिस्ट के तौर पर संगीता सांडिल को शामिल किया गया है। इसके लिए दो हेल्पलाइन नंबर भी जारी किये गये हैं। सुबह 10.00 से शाम 5.00 बजे तक कॉल करके भी काउंसिलिंग प्राप्त की जा सकती है। नींद न आने व घबराहट की शिकायतें ज्यादा: डॉ. दीपक गिरी ने बताया कि काउंसिलिंग के दौरान अधिकांश मरीज नींद न आने, स्वभाव में चिड़चिड़ापन व घवराहट की शिकायत बता रहे हैं। इसके लिए उन्हें मेडिटेशन करने की हिदायद दी जा रही है। साथ ही एक शिड्यूल बनाकर दिया जा रहा है कि वे किस प्रकार अपनी दिनचर्या रखें। कुछ ऐसे भी मरीज हैं, जो बीमारी के लक्षण दिखने की शिकायत कर रहे हैं, उन्हें दवाएं बताई जा रही हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें