ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरकार्रवाई नहीं हुई तो टेल्को और गोविंदपुर बंद कराएंगे : मंच

कार्रवाई नहीं हुई तो टेल्को और गोविंदपुर बंद कराएंगे : मंच

हिन्दू जागरण मंच के सदस्यों ने रविवार को बिरसानगर जोन नंबर एक में बैठक की, जिसमें निर्णय लिया गया कि भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो टेल्को...

कार्रवाई नहीं हुई तो टेल्को और गोविंदपुर बंद कराएंगे : मंच
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरMon, 30 Jul 2018 05:08 PM
ऐप पर पढ़ें

हिन्दू जागरण मंच के सदस्यों ने रविवार को बिरसानगर जोन नंबर एक में बैठक की, जिसमें निर्णय लिया गया कि भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो टेल्को और गोविंदपुर बंद आहूत किया जाएगा। मंच के महामंत्री अमित कुमार शर्मा ने बैठक की अध्यक्षता की। शर्मा ने पिछले दिनों घोड़ाबांधा में भाजपा कार्यकर्ता आशीष पॉल के घर में घुसकर महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार तथा मारपीट करने की घटना की निंदा की। प्रशासन से मांग की गई कि मारपीट के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई जल्द से जल्द की जाए। दो दिनों के भीतर आरोपियों की गिरफ्तारी तथा बारीनगर स्थित अवैध बूचड़खानों को बंद नहीं किया गया तो मंच की ओर से एक अगस्त को टेल्को व गोविंदपुर बंद का आह्वान किया जाएगा। बैठक में मंच के नेता दीपक सिंह, मनीष सिंह, रमन, सतीश, प्रदीप, विशाल सहित अन्य लोग मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें