ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरगोइलकेरा में खुदाई के दौरान मिट्टी में दबकर किशोर की मौत

गोइलकेरा में खुदाई के दौरान मिट्टी में दबकर किशोर की मौत

गोइलकेरा प्रखंड के लाजोरा गांव में खुदाई के दौरान मिट्टी धंसने से उसमें दबकर 12 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। घटना के बाद सूचना मिलते ही मौके पर जुटे ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद शव को बाहर...

गोइलकेरा में खुदाई के दौरान मिट्टी में दबकर किशोर की मौत
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरSun, 01 Nov 2020 05:41 PM
ऐप पर पढ़ें

गोइलकेरा प्रखंड के लाजोरा गांव में खुदाई के दौरान मिट्टी धंसने से उसमें दबकर 12 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। घटना के बाद सूचना मिलते ही मौके पर जुटे ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला। घटना शुक्रवार शाम की है। जानकारी के अनुसार राजस्थान के कोटा में तैनात सेना के जवान गोइलकेरा के लाजोरा ग्राम निवासी कमला कुंडू का 12 वर्षीय पुत्र सावन कुंडू घर की लिपाई के लिए मिट्टी लाने गांव के ही हमउम्र लड़कों के साथ पास के एक टीले पर गया था। वहां पहले से ही ग्रामीण खुदाई कर मिट्टी निकालते हैं, जिससे टीले पर छोटी सुरंग बन गयी थी। बताया गया है। सावन के साथ मौजूद अन्य चार-पांच लड़के उसी सुरंग के अंदर मिट्टी की खुदाई करने के बाद जैसे ही बाहर निकले, मिट्टी का टीला धंस गया। इससे टीले के अंदर मौजूद सावन मिट्टी में दब गया। लड़कों ने गांव पहुंचकर इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी। इसके बाद सावन को बाहर निकाला गया, लेकिन दम घुटने से उसकी मौत हो चुकी थी। इधर, परिजनों ने घटना की सूचना सावन के पिता कमला कुंडू को दी। इसके बाद पिता राजस्थान से विमान से रांची आये और इसके बाद सड़क मार्ग से गोइलकेरा पहुंचे। सावन कुंडू अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े