गोइलकेरा में खुदाई के दौरान मिट्टी में दबकर किशोर की मौत
गोइलकेरा प्रखंड के लाजोरा गांव में खुदाई के दौरान मिट्टी धंसने से उसमें दबकर 12 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। घटना के बाद सूचना मिलते ही मौके पर जुटे ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद शव को बाहर...

गोइलकेरा प्रखंड के लाजोरा गांव में खुदाई के दौरान मिट्टी धंसने से उसमें दबकर 12 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। घटना के बाद सूचना मिलते ही मौके पर जुटे ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला। घटना शुक्रवार शाम की है। जानकारी के अनुसार राजस्थान के कोटा में तैनात सेना के जवान गोइलकेरा के लाजोरा ग्राम निवासी कमला कुंडू का 12 वर्षीय पुत्र सावन कुंडू घर की लिपाई के लिए मिट्टी लाने गांव के ही हमउम्र लड़कों के साथ पास के एक टीले पर गया था। वहां पहले से ही ग्रामीण खुदाई कर मिट्टी निकालते हैं, जिससे टीले पर छोटी सुरंग बन गयी थी। बताया गया है। सावन के साथ मौजूद अन्य चार-पांच लड़के उसी सुरंग के अंदर मिट्टी की खुदाई करने के बाद जैसे ही बाहर निकले, मिट्टी का टीला धंस गया। इससे टीले के अंदर मौजूद सावन मिट्टी में दब गया। लड़कों ने गांव पहुंचकर इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी। इसके बाद सावन को बाहर निकाला गया, लेकिन दम घुटने से उसकी मौत हो चुकी थी। इधर, परिजनों ने घटना की सूचना सावन के पिता कमला कुंडू को दी। इसके बाद पिता राजस्थान से विमान से रांची आये और इसके बाद सड़क मार्ग से गोइलकेरा पहुंचे। सावन कुंडू अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था।
