
शिक्षक दिवस पर 20 रिटायर्ड शिक्षक होंगे सम्मानित
संक्षेप: फोटो ट्रैक पर है जमशेदपुर। जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने सोमवार को
विधायक सरयू राय ने सोमवार को बिष्टूपुर स्थित कार्यालय में पांच सितंबर को शिक्षक दिवस पर आयोजित होने वाले शिक्षक सम्मान समारोह की तैयारी को लेकर बैठक की। इसमें आयोजन से जुड़े कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। आयोजकों पवन सिंह, एसपी सिंह, मंजू सिंह और हेमंत पाठक ने बताया कि समारोह में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के व्यावहारिक आयाम पर तीन वक्ता अलग-अलग स्तरों प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च शिक्षा पर अपने विचार रखेंगे। इस अवसर पर 20 रिटायर्ड शिक्षकों को उनके शिक्षा क्षेत्र में योगदान के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा। साथ ही शहर के सभी प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों को कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है।
यह कार्यक्रम मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल में स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित होगा।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




