Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsTeacher s Day Celebration Preparations Saryu Rai Holds Meeting for Event in Bistupur
शिक्षक दिवस पर 20 रिटायर्ड शिक्षक होंगे सम्मानित

शिक्षक दिवस पर 20 रिटायर्ड शिक्षक होंगे सम्मानित

संक्षेप: फोटो ट्रैक पर है जमशेदपुर। जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने सोमवार को

Tue, 2 Sep 2025 05:29 AMNewswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुर
share Share
Follow Us on

विधायक सरयू राय ने सोमवार को बिष्टूपुर स्थित कार्यालय में पांच सितंबर को शिक्षक दिवस पर आयोजित होने वाले शिक्षक सम्मान समारोह की तैयारी को लेकर बैठक की। इसमें आयोजन से जुड़े कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। आयोजकों पवन सिंह, एसपी सिंह, मंजू सिंह और हेमंत पाठक ने बताया कि समारोह में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के व्यावहारिक आयाम पर तीन वक्ता अलग-अलग स्तरों प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च शिक्षा पर अपने विचार रखेंगे। इस अवसर पर 20 रिटायर्ड शिक्षकों को उनके शिक्षा क्षेत्र में योगदान के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा। साथ ही शहर के सभी प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों को कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है।

यह कार्यक्रम मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल में स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित होगा।