ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरप्रार्थना में शर्ट-इन नहीं करने पर शिक्षक ने 10वीं के छात्र को पटका

प्रार्थना में शर्ट-इन नहीं करने पर शिक्षक ने 10वीं के छात्र को पटका

छोटागोविंदपुर के आदर्श विद्या निकेतन में मंगलवार को एक शिक्षक ने छात्र को प्रार्थना सभा में पैंट उतारने के लिए कहा। इसपर दूसरे विद्यार्थियों ने पत्थर उठाकर शिक्षक को दौड़ा...

प्रार्थना में शर्ट-इन नहीं करने पर शिक्षक ने 10वीं के छात्र को पटका
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरThu, 01 Aug 2019 02:32 AM
ऐप पर पढ़ें

छोटागोविंदपुर के आदर्श विद्या निकेतन में मंगलवार को एक शिक्षक ने छात्र को प्रार्थना सभा में पैंट उतारने के लिए कहा। इसपर दूसरे विद्यार्थियों ने पत्थर उठाकर शिक्षक को दौड़ा दिया। स्कूल के विद्यार्थियों ने बताया कि सुबह करीब आठ बजे प्रार्थना सभा के दौरान दसवीं कक्षा का एक विद्यार्थी शर्ट इन कर नहीं आया था। इस दौरान स्कूल के शिक्षक एमके मिश्रा ने उसे डांटते हुए प्रार्थना सभा के बीच ही पैंट खोलकर उतारने और फिर शर्ट को इन कर पहनने को कहा। मौके पर दर्जनों अन्य विद्यार्थी मौजूद थे, जिनमें कई छात्राएं भी शामिल थीं। इस कारण पीड़ित छात्र ने अपील की कि छात्राओं के सामने वह पैंट नहीं उतार सकता, बाहर जाकर शर्ट इन कर आ जाएगा। पर, शिक्षक एमके मिश्रा इसपर आगबबूला हो गये और बीच प्रार्थना सभा में ही उसका कॉलर पकड़कर जमीन पर पटक दिया और ताबड़तोड़ पिटाई करने लगे। दूसरे कई शिक्षक यह दृश्य देखकर मौन रहे। मौके पर मौजूद दूसरे विद्यार्थियों व कुछ शिक्षकों से आरोपी शिक्षक की यह गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं हुई तो उन्होंने पत्थर उठाकर उसे दौड़ा दिया। आरोपी शिक्षक स्कूल से भाग खड़ा हुआ। विद्यार्थियों ने बताया कि विभाग की ओर से स्कूल में नियुक्त किये गए कई शिक्षक इसी प्रकार बच्चों से दुर्व्यवहार करते हैं और ठीक ढंग से पढ़ाते भी नहीं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें