दो दर्जन छोटे स्टेशनों पर खुलेगा टी स्टॉल
जमशेदपुर। चक्रधरपुर रेल मंडल के दो दर्जन छोटे-छोटे ग्रामीण स्टेशनों पर रेलवे टी स्टॉल...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरMon, 06 Feb 2023 12:10 PM
ऐप पर पढ़ें
जमशेदपुर। चक्रधरपुर रेल मंडल के दो दर्जन छोटे-छोटे ग्रामीण स्टेशनों पर रेलवे टी स्टॉल खोलेगा। इससे ट्रेन के इंतजार में खड़े यात्री चाय की कुछ भी ले सकेंगे। टी स्टॉल के लिए 9 फरवरी गुरुवार को ई-ऑक्शन होना है। सीनियर डीसीएम मनीष पाठक ने सोमवार को यह आदेश जारी किया। इससे गोविंदपुर, गम्हरिया, कांड्रा समेत अन्य स्टेशनों पर टी स्टॉल खोलने की योजना मंजूर हुई है। अभी तक चक्रधरपुर मंडल के चुनिंदा स्टेशनों पर ही टी स्टॉल की सुविधा थी।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।