Tatanagar Station to Get Airport-like Facilities by March 2029 मार्च 2029 से यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर मिलेंगी अत्याधुनिक सुविधाएं, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsTatanagar Station to Get Airport-like Facilities by March 2029

मार्च 2029 से यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर मिलेंगी अत्याधुनिक सुविधाएं

टाटानगर रेलवे स्टेशन को मार्च 2029 तक एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं मिलने की उम्मीद है। पुनर्विकास कार्य के तहत महिला, दिव्यांग, सीनियर सिटीजन और सैनिक काउंटर को बर्मामाइंस गेट पर शिफ्ट किया जाएगा। रेलवे 329...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरFri, 10 Oct 2025 07:07 AM
share Share
Follow Us on
मार्च 2029 से यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर मिलेंगी अत्याधुनिक सुविधाएं

टाटानगर में यात्रियों को एयरपोर्ट की तर्ज पर सुरक्षित और सुविधाजनक स्टेशन की सुविधा मार्च 2029 से मिलने की उम्मीद है। रेलवे फैंस क्लब के शशांक शेखर की ओर से आरटीआई के तहत मांगी गई जानकारी में दक्षिण पूर्व जोन यह बताया गया। वहीं, टाटानगर स्टेशन पुनर्विकास कार्य शुरू होने पर पुराने गेट के टिकट केंद्र से महिला, दिव्यांग, सीनियर सिटीजन और सैनिक काउंटर को बर्मामाइंस गेट पर शिफ्ट करने की तैयारी है। ट्रेनों के करंट काउंटर को भी रेलवे बर्मामाइंस ले जाएगा, ताकि यात्रियों को एक जगह सभी तरह के आरक्षण की सुविधा मिल सके। जानकार बताते हैं कि टिकट केंद्र टूटने पर जनरल टिकट काउंटर खोलने के लिए एक वातानुकूलित कंटेनर की व्यवस्था की जा सकती है, जिससे पुराने गेट से स्टेशन पर जाने वालों को जनरल टिकट की कोई दिक्कत नहीं होगी।

मालूम हो कि बर्मामाइंस में आरक्षित टिकट काउंटर पहले से संचालित है, लेकिन महिला, दिव्यांग, सीनियर सिटीजन और सैनिक काउंटर तथा करंट काउंटर पुराने भवन में होने के कारण यात्रियों को कई बार चक्कर लगाना पड़ता था। देश के हाई सिक्योरिटी स्टेशनों में शामिल होगा टाटानगर रेलवे जोन के अनुसार, टाटानगर स्टेशन पुनर्विकास का काम फरवरी 2029 तक पूरा करने का लक्ष्य है। इससे दक्षिण पूर्व रेलवे जोन का टाटानगर देश के हाई सिक्योरिटी स्टेशनों में शामिल हो जाएगा। मालूम हो कि प्रधानमंत्री ने टाटानगर स्टेशन पुनर्विकास का शिलान्यास किया था। रेलवे बोर्ड करीब डेढ़ किलोमीटर की परिधि में 329 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च कर टाटानगर को यात्री सुविधा और व्यवसायिक दृष्टिकोण से विकसित कर रहा है, ताकि जमशेदपुर के यात्रियों को अगले 50 वर्षों तक भीड़ बढ़ने के बावजूद स्टेशन में कोई दिक्कत न हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।