Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुरTatanagar Railway Station Redevelopment DRM Arun J Rathore Inspects Traffic Colony

डीआरएम ने ट्रैफिक कॉलोनी का किया निरीक्षण, क्वार्टर व दुकान तोड़ने की तैयारी

चक्रधरपुर के डीआरएम अरुण जे राठौर ने टाटानगर रेलवे के ट्रैफिक कॉलोनी का निरीक्षण किया। वे टाटानगर स्टेशन पुनर्विकास योजना के तहत जमीन की स्थिति का जायजा लेने आए थे। स्टेशन का विस्तार गुदड़ी बाजार तक...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरMon, 9 Dec 2024 05:29 PM
share Share
Follow Us on

चक्रधरपुर के डीआरएम अरुण जे राठौर ने रविवार को टाटानगर रेलवे स्थित ट्रैफिक कॉलोनी का निरीक्षण किया। एरिया मैनेजर समेत अन्य विभागों के अधिकारी डीआरएम के साथ मौजूद थे। बताया जाता है कि डीआरएम ने टाटानगर स्टेशन पुनर्विकास योजना से ट्रैफिक कॉलोनी में जमीन की स्थिति का जायजा लिया है, ताकि टेंडर होने के बाद काम शुरू कराने में दिक्कत न हो। जानकार बताते हैं कि टाटानगर स्टेशन का विस्तार गुदड़ी बाजार तक हो सकता है। इससे ट्रैफिक कॉलोनी के चार दर्जन से ज्यादा रेलवे क्वार्टर तोड़े जाएंगे। निशान भी लगा दिया गया है। दूसरी ओर, स्टेशन पूर्णविकास योजना के तहत तीन दर्जन से अधिक लीजधारी दुकानें भी टूटेंगी। रेलवे इंजीनियरिंग विभाग नोटिस दे चुका है, जबकि स्टेशन पार्किंग को मुख्य सड़क की दूसरी ओर शिफ्ट करने की तैयारी है। इससे प्लेटफार्म नंबर एक से गार्ड-क्रू लॉबी हटेगी, जबकि पार्सल कार्यालय एवं साइडिंग को हटाने की योजना है। नई लॉबी बनाने का काम स्टेशन कीताडीह रोड में शुरू है। मालूम हो कि फरवरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 334 करोड़ से टाटानगर स्टेशन को एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित करने की योजना का शिलान्यास किया था। इससे स्टेशन रोड पर फ्लाई ओवर और बर्मामाइंस सेकेंड गेट के आसपास रिंग रोड बनाने की तैयारी है, जिससे आने वाले 50 वर्ष तक ट्रैफिक की समस्या न हो। आर्किटेक्ट का नक्शा मंजूर हो चुका है। बताया जाता है कि रेलवे बोर्ड टाटानगर स्टेशन विकास में करीब चार सौ करोड़ रुपये खर्च करने वाला है, ताकि टाटानगर स्टेशन जमशेदपुर का सिटी सेंटर बन सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें