ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरटाटानगर रेलवे अस्पताल तीन दिन तक बंद

टाटानगर रेलवे अस्पताल तीन दिन तक बंद

रेलवे अस्पताल टाटानगर शुक्रवार से तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया है। गुरुवार को रेलवे कर्मचारी रामभिखारी राम (55) की कोरोना से मौत होने की पुष्टि के बाद अस्पताल बंद करने का निर्णय लिया गया। अब रेलवे...

टाटानगर रेलवे अस्पताल तीन दिन तक बंद
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरSat, 01 Aug 2020 07:14 PM
ऐप पर पढ़ें

रेलवे अस्पताल टाटानगर शुक्रवार से तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया है। गुरुवार को रेलवे कर्मचारी रामभिखारी राम (55) की कोरोना से मौत होने की पुष्टि के बाद अस्पताल बंद करने का निर्णय लिया गया। अब रेलवे अस्पताल में ओपीडी सेवा सोमवार से शुरू होगी। रेलवे अस्पताल को सेनिटाइज करने के बाद बंद कर दिया गया। नये मरीजों की भर्ती नहीं होगी तथा ओपीडी और डिस्पेंसरी के कर्मचारियों की भी छुट्टी कर दी गई है। केवल इमरजेंसी वार्ड खुला रखा गया है, ताकि गंभीर मरीजों को रेफर किया जा सके या प्राथमिक चिकित्सा मुहैया कराया जा सके। दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस यूनियन के नेता एमके सिंह ने बताया कि रेल अस्पताल में कोरोना रैपिड एंटीजेन टेस्ट की व्यवस्था करानी चाहिए व कोरोना का जरा भी लक्षण दिखने पर तत्काल कोविड अस्पताल रेफर करने की मांग की है। इस सिलसिले में रेलवे प्रशासन से पहल की गई है। डॉक्टर -नर्स हुए क्वारेंटाइन रेलवे अस्पताल में राम भिखारी राम का इलाज करने वाले डॉक्टर व दो नर्सों को होम क्वारेंटाइन किया गया है। इन लोगों ने राम भिखारी राम का इलाज किया था, जिनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें