ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरआरा तक चलेगी टाटानगर दानापुर एक्सप्रेस

आरा तक चलेगी टाटानगर दानापुर एक्सप्रेस

टाटानगर-दानापुर सुपर एक्सप्रेस अब आरा स्टेशन तक चलेगी। रेलवे बोर्ड से 4 सितंबर को यह आदेश जारी किया है। बोर्ड ने हाजीपुर ईसीआर, दक्षिण पूर्व रेलवे...

आरा तक चलेगी टाटानगर दानापुर एक्सप्रेस
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरWed, 06 Sep 2023 02:31 AM
ऐप पर पढ़ें

टाटानगर-दानापुर सुपर एक्सप्रेस अब आरा स्टेशन तक चलेगी। रेलवे बोर्ड से 4 सितंबर को यह आदेश जारी किया है। बोर्ड ने हाजीपुर ईसीआर, दक्षिण पूर्व रेलवे जोन और इर्स्टन रेलवे जोन कोलकाता को इस बारे में पत्र भेजा गया है। इस पत्र के बाद अब तीनों जोन के स्टेशनों पर ट्रेन परिचालन का शिड्यूल बनाया जाएगा। हालांकि ट्रेन परिचालन क्षेत्र में विस्तार का दिन एवं समय अभी तय नहीं हुआ है। दूसरी ओर टाटानगर के अधिकारियों ने दानापुर ट्रेन के परिचालन क्षेत्र में विस्तार संबंधी किसी आदेश की जानकारी से इनकार किया।
मालूम हो कि टाटानगर-दानापुर सुपर एक्सप्रेस समेत दुर्ग-राजेन्द्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस, पटना-हटिया पाटलीपुत्र एक्सप्रेस व हावड़ा-राजेन्द्रनगर एक्सप्रेस को भी आरा स्टेशन तक चलाने की मांग लंबे समय से उठ रही थी। रेलवे बोर्ड ने इसका सर्वे कराया था। बोर्ड ने इसमें सिर्फ टाटा-दानापुर एक्सप्रेस के आरा तक चलाने का आदेश दिया है। इस आदेश से बिहार के बिहटा, कोईलवर व कुल्हडिया समेत आसपास के आधा दर्जन स्टेशन के यात्रियों को सहूलियत होगी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें