टाटा वर्कर्स यूनियन ने 25 प्रतिशत सेफ गार्ड ड्यूटी की मांग की
टाटा वर्कर्स यूनियन ने घरेलू इस्पात उद्योग के लाभ के लिए केंद्र सरकार से 365 दिनों के लिए आयात पर सेफ गार्ड ड्यूटी लागू करने का आग्रह किया है। यूनियन ने 12 प्रतिशत की सेफ गार्ड ड्यूटी लगाने के निर्णय...

टाटा वर्कर्स यूनियन ने केंद्र सरकार से 365 दिन के लिए आयात पर सेफ गार्ड ड्यूटी लागू करने का आग्रह किया है, ताकि घरेलू इस्पात उद्योग तथा इससे जुड़ी इकाइयों को भी फायदा होगा। हालांकि यूनियन ने केंद्र सरकार द्वारा घरेलू उत्पादों को आयात में वृद्धि से बचाने के लिए हॉट रोल्ड क्वायल शीट, प्लेट सहित पांच उत्पाद पर 12 प्रतिशत सेफ गार्ड ड्यूटी लगाने के फैसले का स्वागत किया है और सरकार को बधाई दी है। यह फैसला 21 अप्रैल से 200 दिन के लिए लागू किया गया है। इस मुद्दे को लेकर मंगलवार को यूनियन पदाधिकारियों की बैठक हुई। इसमें अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा कि इसके लिए यूनियन ने पहल की थी। पीएमओ को ज्ञापन भी सौंपा था। इंटक अध्यक्ष को भी ज्ञापन सौंपकर मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया था। बैठक में अध्यक्ष के अलावा महासचिव सतीश सिंह, डिप्टी प्रेसिडेंट शैलेश सिंह, कोषाध्यक्ष आमोद दुबे, उपाध्यक्ष संजय सिंह, शाहनवाज आलम, राजीव चौधरी, सहायक सचिव अजय चौधरी, श्याम बाबू व नितेश राज उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।