ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरटाटा वर्कर्स यूनियन ने वीजी गोपाल को दी श्रद्धांजलि

टाटा वर्कर्स यूनियन ने वीजी गोपाल को दी श्रद्धांजलि

टाटा वर्कर्स यूनियन समेत कई यूनियनों के अध्यक्ष रहे प्रख्यात मजदूर नेता वीजी गोपाल को उनकी 25वीं पुण्यतिथि पर रविवार को टाटा वर्कर्स यूनियन समेत कई संगठनों ने श्रद्धांजलि...

टाटा वर्कर्स यूनियन ने वीजी गोपाल को दी श्रद्धांजलि
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरMon, 15 Oct 2018 05:02 PM
ऐप पर पढ़ें

टाटा वर्कर्स यूनियन समेत कई यूनियनों के अध्यक्ष रहे प्रख्यात मजदूर नेता वीजी गोपाल को उनकी 25वीं पुण्यतिथि पर रविवार को टाटा वर्कर्स यूनियन समेत कई संगठनों ने श्रद्धांजलि दी। टाटा वर्कर्स यूनियन के सभागार में सुबह नौ बजे श्रद्धांजलि सभा की गई। सर्वप्रथम यूनियन परिसर स्थित उनकी प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। वक्ताओं ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला। मजदूर हित में उनके द्वारा किए गए काम को बताया गया। इस अवसर पर यूनियन अध्यक्ष आर रवि प्रसाद, महासचिव सतीश सिंह, डिप्टी प्रेसिडेंट अरविंद पांडेय, उपाध्यक्ष शहनवाज आलम, हरिशंकर सिंह, भगवान सिंह, शत्रुघ्न राय, सहायक सचिव धर्मेंद्र उपाध्याय, नीतेश राज, कमलेश सिंह, कोषाध्यक्ष प्रभातलाल, कमेटी मेंबर धनंजय सिंह, आरआर शरण समेत बड़ी संख्या में कमेटी मेंबर उपिस्थत थे। मजदूर नेता के आवास पर दरिद्रनारायण भोजश्री वीजी गोपाल मेमोरियल संघ ने मजदूर नेता के कदमा स्थित जीटी हॉस्टल के समीप दरिद्रनारायण भोज का आयोजन किया। साथ ही उनके क्षेत्र के मंदिर जीर्णोद्धार के लिए 21 सौ रुपये दान दिया। इसके पहले सुबह दस बजे श्रद्धांजलि सभा हुई। इसमें उनकी तस्वीर पर टाटा स्टील के उपाध्यक्ष (एचआरएम) सुरेश दत्त त्रिपाठी, टाटा वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारी, टिस्को मजदूर यूनियन के अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय, महासचिव शिवलखन सिंह, समाजसेवी बेली बोधनवाला ने श्रद्धासुमन अर्पित किए। इसके पहले श्रद्धा दास एवं उनके पिता रमेश दास ने भजन प्रस्तुत किया। यूथ इंटक ने फल वितरण कियाबिष्टूपुर स्थित अंत्योदय आश्रम में जिला यूथ इंटक ने वीजी गोपाल की पुण्यतिथि पर फल और मिठाई का वितरण किया। इस मौके पर यूथ इंटक के वरीय सचिव तथा टीडब्ल्यू के डिप्टी प्रेसिडेंट अरविंद पांडेय, जिलाध्यक्ष सह टीडब्ल्यूयू के सहायक सचिव नीतेश राज, मो. नौशाद, सीएसपी सिंह, अवधेश कुमार, दिलीप उपाध्याय, आरके सिंह, जेपी लेंका आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें