आद्रा में लाइन ब्लॉक सात दिन तक फंसेगी टाटा की ट्रेनें
जमशेदपुर। आद्रा मंडल में लाइन ब्लॉक के कारण टाटानगर की ट्रेनों का परिचालन 2 से 8 अक्तूबर तक प्रभावित...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरMon, 02 Oct 2023 01:20 PM
ऐप पर पढ़ें
जमशेदपुर। आद्रा मंडल में लाइन ब्लॉक के कारण टाटानगर की ट्रेनों का परिचालन 2 से 8 अक्तूबर तक प्रभावित होगा। दक्षिण पूर्व जोन ने आद्रा में लाइन ब्लॉक को लेकर कई ट्रेनों के परिचालन दूरी कम करने के साथ बदले मार्ग पर चलाने का आदेश दिया है। इससे टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस ब्लॉक तक चांडिल से गुंडा बिहार होकर चलेगी, जबकि टाटानगर-आसनसोल मेमू ट्रेन आद्रा स्टेशन से ही अप-डाउन करेगी। मालूम हो कि लाइन ब्लॉक के दौरान आद्रा मंडल होकर टाटानगर में अप-डाउन करने वाली दर्जनभर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा। इसमें आसनसोल, खड़गपुर, पुरुलिया, शालीमार व हटिया की ट्रेनें शामिल हैं।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
