टाटा जू ने मनाया विश्व हाथी दिवस
जमशेदपुर संवाददाताअवसर पर टीएसजेपी ने पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भारत सरकार के साथ मिलकर हाथियों के
जमशेदपुर, संवाददाता टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क (टीएसजेडपी) ने मंगलवार को विश्व हाथी दिवस मनाया। हाथियों के आवास की सुरक्षा और उनके संरक्षण के बारे में लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से अभियान चलाया गया। जू में विभिन्न आयु वर्ग के आगंतुकों को शैक्षणिक सत्रों में शामिल किया गया। इस दौरान हाथियों के सामने आने वाले खतरों पर जोर दिया गया, जिसमें अवैध शिकार, आवास का नुकसान और मानव-वन्यजीव संघर्ष शामिल हैं। इंटरैक्टिव वार्ता के माध्यम से आगंतुकों को हाथियों की सुरक्षा के महत्व के बारे में बताया गया। कार्यक्रम ने हाथियों के संरक्षण में प्रत्येक व्यक्ति की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया। आगंतुकों को हाथी दांत और उससे बनी सामग्री के उपयोग को रोकने और हाथियों की रक्षा और संरक्षण करने वाले संगठनों का समर्थन करने के बारे में जानकारी दी गई।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।