ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरटाटा स्टील में आएगा संशोधित जॉब फॉर जॉब स्कीम

टाटा स्टील में आएगा संशोधित जॉब फॉर जॉब स्कीम

मई 2021 तक कोविड का आ सकता वैक्सीन, पहले स्वास्थ्य कर्मी, सिक्युरिटी, कर्मचारी व बाद में परिवार को दिया जाएगा...

टाटा स्टील में आएगा संशोधित जॉब फॉर जॉब स्कीम
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरWed, 28 Oct 2020 03:04 AM
ऐप पर पढ़ें

टाटा स्टील में नए सिरे से संशोधित जॉब फॉर जॉब स्कीम लाया जायेगा। इसके तहत अब सभी कर्मचारियों को जॉब फॉर जॉब स्कीम का लाभ नहीं मिलेगा। यह निर्णय मंगलवार को टाटा स्टील की प्रबंधन और यूनियन की सर्वोच्च नीति निर्धारक संयुक्त कमेटी ज्वाइंट कमेटी फॉर कंसल्टेंट मैनेजमेंट (जेसीसीएम) की बैठक में हुआ। कंपनी के ग्लोबल सीईओ सह प्रबंध निदेशक टीवी नरेंद्रन की अध्यक्षता में हुई बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। सर्वप्रथम एमडी ने कोविड में अच्छे काम के लिए टाटा मेन हॉस्पिटल, टाटा वर्कर्स यूनियन और सभी कर्मचारियों को बधाई दी और कहा यूनियन का भी बहुत अच्छा सपोर्ट है। मेडिकल सर्विसेज के सलाहकार डॉ. राजन चौधरी ने कहा कि कोविड 19 से टाटा स्टील के 20 कर्मचारियों और अधिकारियों की मौत हुई है। मई 2021 तक विश्व में इसका टीका का वितरण संभव है। टाटा स्टील भी अपने कर्मचारियों के लिए इसके वितरण के लिए व्यवस्था करेगी। सबसे पहले स्वास्थ्यकर्मी, सिक्योरिटी, कर्मचारी फिर उनके परिवार को टीका दिया जाएगा। टाटा वर्कर्स यूनियन के उपाध्यक्ष शहनवाज आलम ने जेडब्ल्यूक्यूसी की गतिविधियों पर प्रजेंटेशन दिया। ईपीएस-95 स्कीम पर प्रश्न उठाया गया कि इसमें कर्मचारी की उम्र 58 साल हो जाती है लेकिन उसे खबर नहीं मिलती है कि फॉर्म भरना है। इसमें फुलप्रूफ सिस्टम होना चाहिए। एमडी ने सिस्टम बनाने के निर्देश दिए। नाम में गलती के कारण पेंशन नहीं मिल रही है, उनका भी कुछ उपाय किया जाए। यूनियन ने शेड के वैल्यूएशन की धीमी रफ्तार पर भी प्रश्न उठाया। यूनियन ने कहा कि जैसे ही इंप्लाई घर जमा करता है, उसके 10 दिनों के अंदर से वैल्यूएशन हो और पैसे मिले। वीपी चाणक्य चौधरी ने इसमें सुधार की बात कही। फ्लैटों के कैम्पस में बंद शॉप टाटा स्टील वेलफेयर सोसाइटी को फिर से खोलने की बात हुई। एमडी ने कहा कि प्रथम और दूसरी तिमाही में कंपनी की स्थिति खराब थी, जिसमें अब सुधार हो रहा है। ऑटो सेक्टर में भी सुधार हो रहा है। अगली दो तिमाही में बेहतर करने की जरूरत है। बैठक में किसी अप्रेंटिस के अधिकारी बनने पर उसके प्रोफाइल में इसका उल्लेख करने, किसी कर्मचारी की मृत्यु पर अधिकारियों की तरह शोक जताने का भी मुद्दा उठा। बैठक में वीपी में सुरेश दत्त त्रिपाठी, अवनीश गुप्ता, उत्तम सिंह, सुधांशु पाठक, संजीव पाल आदि, जुस्को के एमडी तरुण डागा आदि व यूनियन से आर रवि प्रसाद, अरबिंद पांडेय, सतीश सिंह, भगवान सिंह, शत्रुघ्नन कुमार राय, हरिशंकर सिंह, नितेश राज, प्रभात लाल, कमलेश सिंह आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें