ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरटाटा स्टील : ईएमएस में प्रमोशन का मामला लटका

टाटा स्टील : ईएमएस में प्रमोशन का मामला लटका

टाटा स्टील के ईएमएस (इक्यूपमेंट मेंटेनेंस सर्विसेज) में प्रमोशन का मामला विवाद में फंसने के कारण लटक गया है। विभागीय की कमेटी मेंबर की शिकायत पर यूनियन के विभागीय प्रभारी ऑफिस बियरर ने रिजल्ट को...

टाटा स्टील : ईएमएस में प्रमोशन का मामला लटका
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरMon, 18 Nov 2019 02:08 AM
ऐप पर पढ़ें

टाटा स्टील के ईएमएस (इक्यूपमेंट मेंटेनेंस सर्विसेज) में प्रमोशन का मामला विवाद में फंसने के कारण लटक गया है। विभागीय की कमेटी मेंबर की शिकायत पर यूनियन के विभागीय प्रभारी ऑफिस बियरर ने रिजल्ट को होल्ड करा दिया है। ईएमएस में कलस्टर बी से कलस्टर ए में टेक्नीशियन से सीनियर टेक्नीशियन के पद पर प्रमोशन के लिए बुधवार को प्रबंधन ने इंटरव्यू आयोजित किया था। इस इंटरव्यू में नौ कर्मचारी शामिल हुए। सूत्रों का कहना है कि विभागीय कमेटी मेंबर बीके राम को रिजल्ट में छेड़छाड़ होने की आशंका हुई। उन्होंने इसकी शिकायत यूनियन की ओर विभाग के प्रभारी पदाधिकारी उपाध्यक्ष शत्रुघ्न कुमार राय और सहायक सचिव धर्मेंद्र कुमार उपाध्याय से इसकी शिकायत की। यूनियन के दोनों पदाधिकारियों ने इस मुद्दे पर प्रबंधन से बात की। इसके बाद इसके रिजल्ट को होल्ड करा दिया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें