Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsTata Steel Employees Union Demands Permanent Employment Threatens Hunger Strike

टाटा स्टील निबंधित कर्मचारी पुत्र संघ ने डीसी से मांगी अनशन की अनुमति

टाटा स्टील निबंधित कर्मचारी पुत्र संघ ने स्थायीकरण की मांग पूरी नहीं होने पर 30 दिसंबर से आमरण अनशन की अनुमति उपायुक्त से मांगी है। संघ ने ज्ञापन देकर निबंधित कर्मचारियों पुत्रों की बहाली की पुरानी...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSat, 28 Dec 2024 07:01 PM
share Share
Follow Us on

टाटा स्टील निबंधित कर्मचारी पुत्र संघ ने स्थायीकरण की मांग पूरी नहीं होने पर 30 दिसंबर से आमरण अनशन की अनुमति उपायुक्त से मांगी है। संघ के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर निबंधित कर्मचारियों पुत्रों की सीधी बहाली की वर्षों पुरानी मांग अबतक पूरी नहीं होने पर असंतोष जताया। उन्होंने कहा कि यदि उनकी मांग पूरी नहीं की गई तो टाटा स्टील के लीज नवीकरण को रोका जाए या 30 दिसंबर से आमरण अनशन की अनुमति दी जाए। इस पर उपायुक्त ने उन्हें धालभूम की अनुमंडल पदाधिकारी के पास भेज दिया। उन्होंने कहा कि विधि व्यवस्था उनका विभाग है। उनसे अनुमति मांगें। ज्ञापन सौंपने वालों में अध्यक्ष चेतन चौसा मुखी, उपाध्यक्ष सत्यवान मुखी, महासचिव उमेश मुखी, सचिव सोना मुखी, कुंदन मुखी, शेखर मुखी आदि शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें