टाटा स्टील निबंधित कर्मचारी पुत्र संघ ने डीसी से मांगी अनशन की अनुमति
टाटा स्टील निबंधित कर्मचारी पुत्र संघ ने स्थायीकरण की मांग पूरी नहीं होने पर 30 दिसंबर से आमरण अनशन की अनुमति उपायुक्त से मांगी है। संघ ने ज्ञापन देकर निबंधित कर्मचारियों पुत्रों की बहाली की पुरानी...
टाटा स्टील निबंधित कर्मचारी पुत्र संघ ने स्थायीकरण की मांग पूरी नहीं होने पर 30 दिसंबर से आमरण अनशन की अनुमति उपायुक्त से मांगी है। संघ के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर निबंधित कर्मचारियों पुत्रों की सीधी बहाली की वर्षों पुरानी मांग अबतक पूरी नहीं होने पर असंतोष जताया। उन्होंने कहा कि यदि उनकी मांग पूरी नहीं की गई तो टाटा स्टील के लीज नवीकरण को रोका जाए या 30 दिसंबर से आमरण अनशन की अनुमति दी जाए। इस पर उपायुक्त ने उन्हें धालभूम की अनुमंडल पदाधिकारी के पास भेज दिया। उन्होंने कहा कि विधि व्यवस्था उनका विभाग है। उनसे अनुमति मांगें। ज्ञापन सौंपने वालों में अध्यक्ष चेतन चौसा मुखी, उपाध्यक्ष सत्यवान मुखी, महासचिव उमेश मुखी, सचिव सोना मुखी, कुंदन मुखी, शेखर मुखी आदि शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।