पैसों के विवाद में हुई थी फायरिंग, घायल की स्थिति में सुधार
कदमा थाना में तीस्ता रोड पर टाटा स्टील कर्मी की फायरिंग, पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में लिया है। अपराधियों ने बुद्धेश्वर मुखी पर पैसों के विवाद में गोली चलाई।
जमशेदपुर।कदमा थाना अंतर्गत तीस्ता रोड क्वार्टर नंबर 53-55 में मंगलवार रात टाटा स्टीलकर्मी बुद्धेश्वर मुखी पर की गई फायरिंग में पैसों के विवाद की बात सामने आ रही है। पुलिस ने बुधवार को तीन लोगों को हिरासत में लिया था और उनसे पूछताछ की जा रही है। इसी पूछताछ में ही पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगा है। मामले में घायल के भाई बाबू मुखी के बयान पर कदमा थाना में केस दर्ज किया गया है। इसमें अज्ञात को आरोपी बनाया गया है। बुद्धेश्वर ने पुलिस को बताया कि वह न तो अपराधियों को जानता है और न ही किसी से दुश्मनी है। उसपर पीछे से दो गोलियां चलाई गई, जो पीठ पर लगी। उन्होंने अपराधियों को भागते हुए देखा, जो सामान्य कद काठी के थें।
यह है मामला:
मंगलवार को बुद्धेश्वर मुखी बी शिफ्ट की ड्यूटी पर गए थे। रात्रि 10 बजे छुट्टी होने पर वे घर के लिए निकले। रात 10.30 बजे घर पहुंचकर बाइक अंदर कर रहे थे कि अपराधियों ने फायरिंग कर दी। टीएमएच में उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।