Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुरTata Steel and Welspun Corp build pipes to transport pure hydrogen

टाटा स्टील और वेलस्पन कॉर्प ने शुद्ध हाइड्रोजन परिवहन के लिए पाइप का किया निर्माण

टाटा स्टील और वैश्विक स्तर पर लाइन पाइप के सबसे बड़े निर्माताओं में से एक वेलस्पन कॉर्प ने हाइड्रोजन अनुरूप एपीआई एक्स 65 ग्रेड पाइप विकसित करते हुए...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSat, 3 Aug 2024 12:00 PM
share Share

टाटा स्टील और वैश्विक स्तर पर लाइन पाइप के सबसे बड़े निर्माताओं में से एक वेलस्पन कॉर्प ने हाइड्रोजन अनुरूप एपीआई एक्स 65 ग्रेड पाइप विकसित करते हुए महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। आरआईएनए इटली में उच्च दबाव (100 बार) के तहत 100 प्रतिशत शुद्ध गैसीय हाइड्रोजन के परिवहन के लिए सभी आवश्यक क्रिटिकल सावर सर्विस और फ्रैक्चर योग्यता परीक्षणों को सफलतापूर्वक पार कर लिया है।
इस विकास के साथ ही टाटा स्टील गैसीय हाइड्रोजन के परिवहन के लिए हॉट-रोल्ड स्टील का उत्पादन करने वाली पहली भारतीय स्टील मिल बन गई है और वेलस्पन कॉर्प इलेक्ट्रिक रेजिस्टेंस वेल्डेड (ईआरडबल्यू) पाइप का उत्पादन करने वाली पहली भारतीय पाइप मिल बन गई है। हाइड्रोजन के परिवहन के लिए वेलस्पन कॉर्प द्वारा निर्मित विभिन्न प्रकार के पाइपों की उपयुक्तता का आकलन करने के लिए टाटा स्टील और वेलस्पन कॉर्प के बीच ग्रीन एनर्जी स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप की स्थापना की गई थी। यह साझेदारी भारत सरकार (जीओआई) की ग्रीन हाइड्रोजन नीति के अनुरूप है। टाटा स्टील के मार्केटिंग और सेल्स (फ्लैट प्रोडक्ट्स) के वाइस प्रेसिडेंट प्रभात कुमार ने कहा कि वेलस्पन कॉर्प के साथ साझेदारी में यह उपलब्धि हासिल करने पर हमें गर्व है, क्योंकि यह स्वच्छ ऊर्जा समाधानों की दिशा में हमारी यात्रा में महत्वपूर्ण प्रगति का प्रतीक है। इसके माध्यम से हम हरित हाइड्रोजन को व्यापक रूप से अपनाने के लिए आवश्यक अधिक मजबूत बुनियादी ढांचे और पारिस्थितिकी तंत्र की नींव रख रहे हैं, जिससे हरित और अधिक सस्टेनेबल भविष्य की ओर बदलाव को बढ़ावा मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें