ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरटाटा पावर को महाराष्ट्र में मिला सोलर प्रोजेक्ट का काम

टाटा पावर को महाराष्ट्र में मिला सोलर प्रोजेक्ट का काम

टाटा पावर की शत प्रतिशत अनुषंगी इकाई टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (टीपीआरईएल) को महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एमएसईडीसीएल) द्वारा महाराष्ट्र में 100 मेगावाट का...

टाटा पावर को महाराष्ट्र में मिला सोलर प्रोजेक्ट का काम
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरSun, 21 Jun 2020 01:51 AM
ऐप पर पढ़ें

टाटा पावर की शत प्रतिशत अनुषंगी इकाई टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (टीपीआरईएल) को महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एमएसईडीसीएल) द्वारा महाराष्ट्र में 100 मेगावाट का सोलर प्रोजेक्ट विकसित करने का काम मिला है।

पावर पर्चेज एग्रीमेंट (पीपीए) के अनुसार कंपनी प्रोजेक्ट के शुरू होने की तिथि से 25 वर्षों तक एमएसईडीसीएल को सोलर ऊर्जा की आपूर्ति करेगी। इस काम को अगले 18 माह में पूरा किया जाना है। इस मौके पर टाटा पावर के सीइओ सह एमडी प्रवीर सिन्हा ने बताया कि यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हमें महाराष्ट्र में 100 मेगावाट सोलर प्रोजेक्ट को विकसित करने का कार्य मिला है। इस प्रोजेक्ट के मिलने से रिन्यूएबल की क्षमता 3557 मेगावाट हो जायेगी। टाटा पावर के प्रेसिडेंट आशीष खन्ना ने भी इस प्रोजेक्ट के मिलने से खुशी जाहिर की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें