टाटा मोटर्स यूनियन ने रतन टाटा को दी श्रद्धांजलि
टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन ने शनिवार को रतन टाटा की जयंती मनाई। इस अवसर पर यूनियन के सदस्यों और स्कूली बच्चों ने रतन टाटा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में चॉकलेट का वितरण किया...

टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन की ओर से शनिवार को यूनियन के सभागार में रतन टाटा की जयंती मनाई गई। यूनियन पदाधिकारियों, कमेटी मेंबर, प्रबंधन के वरीय अधिकारियों के साथ स्कूली बच्चों समेत महिलाओं ने रतन टाटा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर बच्चों में चॉकलेट का वितरण किया गया। इस अवसर पर अंजनी सुत मंडली द्वारा सुंदरकांड पाठ की प्रस्तुति से वातावरण भक्तिमय हो उठा। कार्यक्रम में टाटा मोटर्स के प्लांट हेड सुनील कुमार तिवारी, ईआर हेड सौमिक रॉय, एडमिन हेड वीएन सिंह, जीएम राजीव बंसल, संजय सिन्हा, जुवराज संधु, विष्णु दीक्षित, टाउन हेड रजत सिंह, जीजी मंडल, विजय कुमार बट्टू, डॉ. संजय कुमार, डॉ. संजय लाल श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।