ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरटाटा मोटर्स में अप्रैल 2020 से बीएस-6 मॉडल वाहन बनेंगे

टाटा मोटर्स में अप्रैल 2020 से बीएस-6 मॉडल वाहन बनेंगे

टाटा मोटर्स बीएस-6 मॉडल वाहन का उत्पादन एक अप्रैल 2020 से शुरू करेगी। इस नये मॉडल के वाहनों के उत्पादन शुरू करने से पहले कर्मचारियों को पूरी तरह प्रशिशिक्षत किया जाएगा। टाटा मोटर्स प्रबंधन इसकी...

टाटा मोटर्स में अप्रैल 2020 से बीएस-6 मॉडल वाहन बनेंगे
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरFri, 21 Jun 2019 06:25 PM
ऐप पर पढ़ें

टाटा मोटर्स बीएस-6 मॉडल वाहन का उत्पादन एक अप्रैल 2020 से शुरू करेगी। इस नये मॉडल के वाहनों के उत्पादन शुरू करने से पहले कर्मचारियों को पूरी तरह प्रशिशिक्षत किया जाएगा। टाटा मोटर्स प्रबंधन इसकी तैयारी शुरू कर दी है। इसी संदर्भ में कंपनी के मैनुफैक्चरिंग हेड एबी लाल गुरूवार को टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। यह बैठक जनरल ऑफिस में सुबह दस बजे शुरू हुई जो करीब एक घंटे तक चली। बैठक में उन्होंने यूनियन पदाधिकारियों को बीएस मॉडल की तकनीक, इसके निर्माण में आनेवाली चुनौती समेत अन्य मुद्दों को बताया। उन्होंने कहा कि सरकार के गाइडलाइन के मुताबिक 31 मार्च तक बीएस-4 मॉडल के वाहन का निर्माण करना है और इसी अवधि में उसे बेच देना भी है। यानि 31 मार्च तक शून्य इंवेंट्री का लक्ष्य है। 1 अप्रैल 2020 से बीएस-6 मॉडल के वाहन बनेंगे। इसके निर्माण के लिए सबसे बड़ी चुनौती कर्मचारियों की स्किल्ड क्षमता है। कर्मचारियों को दक्ष बनाने के लिए उन्हें ट्रेनिंग दिया जाएगा। बैठक में सेफ्टी और क्वालिटी पर भी चर्चा की गयी। बैठक में यूनियन अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते, महामंत्री आरके सिंह आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें