Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुरTata Motors Approves Medical Aid for 14 Employees Distributes 7 96 Lakhs

टाटा मोटर्स के 14 कर्मियों को मिली 8 लाख की चिकित्सा मदद

टाटा मोटर्स के मेडिकल सपोर्ट स्कीम कमेटी की बैठक में 14 कर्मचारियों के बीच 7 लाख 96 हजार रुपये चिकित्सा सहायता राशि वितरित की जाएगी। बैठक में अमितेश पांडेय, डॉ. एसएल श्रीवास्तव, एचएस सैनी, अजय भगत,...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSat, 24 Aug 2024 11:57 AM
हमें फॉलो करें

टाटा मोटर्स के मेडिकल सपोर्ट स्कीम कमेटी की बैठक शुक्रवार 23 अगस्त को हुई। इसमें जुलाई 2024 में जमा सभी आवेदनों पर विचार-विमर्श किया गया। इसमें कुल मिलाकर 18 आवेदनों में से 14 को नियमानुसार उचित पाया गया। इन 14 कर्मचारियों के बीच 7 लाख 96 हजार रुपये मेडिकल सहायता राशि के रूप में वितरित किया जाएगा। बैठक में सेक्रेटरी अमितेश पांडेय, डॉ. एसएल श्रीवास्तव, एचएस सैनी, अजय भगत, अमित कुमार सिंह और मनोज शर्मा शामिल थे। चिकित्सा लाभ पाने वाले कर्मचारियों में उदय कुमार सिंह, अजय कुमार, रितोर्शी गांगुली, सतबीर सिंह, संग्राम कुमार दास, प्रदीप घोष, अभिषेक गोराई, अनिता कुमारी, सतपाल, इबरार अहमद, अशोक कुमार, रवि कांत सिंह और ज़फर अजमल खान शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें